दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP के घोषणा पत्र को लेकर मिलीजुली राय, किसी ने कहा जुमला तो किसी ने विकास का वादा - mixed reactions on bjp manifesto - MIXED REACTIONS ON BJP MANIFESTO

Mixed reactions on BJP Manifesto: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया गया. इसे लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के लोगों से राय जानी. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

mixed reactions on bjp manifesto
mixed reactions on bjp manifesto

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 3:44 PM IST

लोगों ने दी घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, रविवार को बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें विकास, कल्याण और अन्य मुद्दों के रोडमैप को प्रदर्शित किया गया है. इस घोषणा पत्र को लेकर जहां एक तरफ लोगों ने लोगों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे महज चुनावी जुमला बताया. आइए जानते हैं घोषणा पत्र पर लोगों की राय..

घोषणा पत्र केवल छलावा:गाजियाबाद के सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र केवल छलावा है. पिछले घोषणापत्र उठाकर देखा जा सकता है कि उसमें किए गए वादे पूरे नहीं किए गए. वहीं, आचार्य ललित नारायण नामक व्यक्ति ने कहा कि घोषणा पत्र से साफ है कि इसमें झूठ के अलावा कुछ और नहीं. उनके झूठ से जनता अच्छी तरह वाकिफ है. उनके अलावा जेके गौड़ नामक व्यक्ति ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने जो भी वादे किए, सब जुमले साबित हुए. 15 लाख रुपए देने से लेकर युवाओं को रोजगार देने तक, बीजेपी ने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. बीजेपी चुनाव के बाद सभी वादे भूल जाती है.

यह भी पढ़ें-आतिशी ने भाजपा के संकल्प पत्र को बताया 'जुमला', कहा- पीएम मोदी ने एक भी वादा नहीं किया पूरा

वादों पर खरी उतरी बीजेपी:वहीं, कुछ लोगों ने बीजेपी के समर्थन में भी बातें कहीं. दीपक कश्यप नामक व्यक्ति ने कहा किल भाजपा का घोषणापत्र गरीबों और युवाओं के लिए बहुत अच्छा है. पिछले 10 सालों में भाजपा ने जो वादे किए थे उन सभी वादों पर भाजपा खरी उतरी है. वहीं, राहुल वाल्मीकि नामक व्यक्ति ने कहा कि मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में किए गए काम, जनता को पसंद आए हैं. देशवासी जानते हैं कि जो भी वादे पीएम मोदी जो वादे करते हैं उन्हें पूरा करते हैं. वहीं, एक अन्य व्यक्ति अनिल कश्यप ने कहा कि बीजेपी अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए संकल्पित रही. घोषणा पत्र में किए गए तमाम वादे देश को विकास के रास्ते पर लेकर जाएंगे.

यह भी पढ़ें-PM मुद्रा लोन के तहत मिलेगा दोगुना लोन, BJP ने मेनिफेस्टो में किया वादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details