नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, रविवार को बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें विकास, कल्याण और अन्य मुद्दों के रोडमैप को प्रदर्शित किया गया है. इस घोषणा पत्र को लेकर जहां एक तरफ लोगों ने लोगों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे महज चुनावी जुमला बताया. आइए जानते हैं घोषणा पत्र पर लोगों की राय..
घोषणा पत्र केवल छलावा:गाजियाबाद के सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र केवल छलावा है. पिछले घोषणापत्र उठाकर देखा जा सकता है कि उसमें किए गए वादे पूरे नहीं किए गए. वहीं, आचार्य ललित नारायण नामक व्यक्ति ने कहा कि घोषणा पत्र से साफ है कि इसमें झूठ के अलावा कुछ और नहीं. उनके झूठ से जनता अच्छी तरह वाकिफ है. उनके अलावा जेके गौड़ नामक व्यक्ति ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने जो भी वादे किए, सब जुमले साबित हुए. 15 लाख रुपए देने से लेकर युवाओं को रोजगार देने तक, बीजेपी ने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. बीजेपी चुनाव के बाद सभी वादे भूल जाती है.