सराज:थुनाग के पखरीदार में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के भवन का काम तीन साल बीत जाने के बावजूद शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ पाया है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग के पास 10 करोड़ रुपये का बजट आया था. अब नौणी विश्वविद्यालय ने लोक निर्माण विभाग को बजट वापस भेजने का निर्देश जारी कर दिया है.
इसका विरोध सराज के तीन जिला परिषद सदस्यों, आठ बीडीसी सदस्यों और 15 प्रधानों ने सोमवार को सराज के एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि 2019 में थुनाग में इस संस्थान के भवन निर्माण का पैसा वापस लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि जल्द से जल्द महाविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा सराज की जनता सड़कों पर उतरेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
नौणी विश्वविद्यालय का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के खाते में रखकर इन पैसों से विवि को हानि हो रही है. अगर यह पैसा विश्वविद्यालय के खाते में रहता तो इसका विश्वविद्यालय को ब्याज मिलता, जिसके चलते उन्होंने लोक निर्माण विभाग को दस करोड़ रुपये का बजट वापस करने का निर्देश जारी कर दिया.
गौरतलब है कि 6 अप्रैल, 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस भवन का शिलान्यास किया था. थुनाग के पास पखरीदार में करीब 205 बीघा जमीन पर भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी सरकार इस निर्माण कार्य को शुरू नहीं कर सकी है. 240 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से तांदी की पखरीधार में 205 बीघा जमीन पर बनने वाले महाविद्यालय के भवन निर्माण की प्रक्रिया अभी भी कागजों तक सीमित रही.