दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के सामूहिक उपवास में शामिल लोग बोले- साजिश के तहत केजरीवाल को भेजा गया जेल - Aam Aadmi Party samuhik upvaas - AAM AADMI PARTY SAMUHIK UPVAAS

Aam Aadmi Party samuhik upvaas: सीएम केजरीवाल के विरोध में रविवार को विभिन्न राज्यों से लोग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की सराहना करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

Aam Aadmi Party samuhik upvaas
Aam Aadmi Party samuhik upvaas

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 7, 2024, 8:06 PM IST

विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को सामूहिक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कई राज्यों से समर्थक शामिल हुए, जिन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत जेल भेजा गया है. दिल्ली की जनता के लिए जितना अरविंद केजरीवाल ने काम किया, उतना किसी ने नहीं किया होगा.

कार्यक्रम में पहुंचे मेहताब नाम के कार्यकर्ता ने मंच पर पर्ची भेजकर संदेश दिया कि जब परिवार का मुखिया जेल में हो तो परिवार त्योहार नहीं मनाता है. केजरीवाल जेल में हैं. ऐसे में हम इस बार ईद नहीं मनाएंगे. सामूहिक उपवास में कई लोगों ने निर्जल उपवास भी रखा. वहीं, महाराष्ट्र से पहुंचे पीटर ने कहा कि मणिपुर में इतनी शर्मनाक घटना हुई, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं गए. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास की बात करती है, लेकिन उन्होंने कुछ ही लोगों का विकास किया.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'सामूहिक उपवास', आतिशी बोलीं- रिहा किया जाए

उनके अलावा गुजरात के आए राजा नामक व्यक्ति ने कहा कि केजरीवाल ने बसों में महिलाओं का सफर फ्री किया, लोगों को अच्छा इलाज मिल सके इसके लिए मोहल्ला क्लीनिक खुलवाया. बिजली फ्री कराई. बच्चों के लिए फ्री शिक्षा कराई. एक ईमानदार नेता को जेल में डाल दिया गया, जिसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उनको जल्द से जल्द रिहा करना चाहिए. दिल्ली की जनता के लिए उन्होंने बहुत सराहनीय काम किया है.

यह भी पढ़ें-AAP के निलंबित पूर्व विधायक ने केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए हाईकोर्ट में दायर की याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details