नालंदा: बिहार का नालंदा जिले में चार अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अज्ञात वाहन ने कुचला: मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना सारे थाना क्षेत्र के सारे मौहनी मार्ग के बगीचा के निकट घटी. जहां सड़क पार कर रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सारे थाना क्षेत्र के सर्बहदी गांव निवासी ईश्वर मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र केदार मिस्त्री के रूप में की गई है.
शौच के दौरान नाले में गिरा:वहीं, दूसरी घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र के राजगीर स्थित अर्धनिर्मित स्टेडियम में घटी. जहां शौच के दौरान कॉलोनी में बने नाले में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद अन्य सहयोगी मजदूरों ने हंगामा किया. जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर सभी को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र निवासी मनोज मंडल के 29 वर्षीय पुत्र दुर्योधन कुमार के रूप में की गई है.