बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में अलग-अलग हादसों में 4 की मौत, कोई ट्रेन से कटा तो किसी की सड़क हादसे में गई जान - नांलदा में हुए हादसे

Accidents In Nalanda: नालंदा के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 5:14 PM IST

नालंदा: बिहार का नालंदा जिले में चार अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अज्ञात वाहन ने कुचला: मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना सारे थाना क्षेत्र के सारे मौहनी मार्ग के बगीचा के निकट घटी. जहां सड़क पार कर रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सारे थाना क्षेत्र के सर्बहदी गांव निवासी ईश्वर मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र केदार मिस्त्री के रूप में की गई है.

शौच के दौरान नाले में गिरा:वहीं, दूसरी घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र के राजगीर स्थित अर्धनिर्मित स्टेडियम में घटी. जहां शौच के दौरान कॉलोनी में बने नाले में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद अन्य सहयोगी मजदूरों ने हंगामा किया. जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर सभी को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र निवासी मनोज मंडल के 29 वर्षीय पुत्र दुर्योधन कुमार के रूप में की गई है.

बोरसी तापने के दौरान झुलसी: इधर, तीसरी घटना रहुई थाना क्षेत्र के उतरनामा गांव में घटी. जहां 19 जनवरी की शाम महिला बोरसी तापने के दौरान झुलस गई थी. उसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा था. जिसकी आखिरकार मौत हो गई. मृतका की पहचान शैलेंद्र पासवान की 48 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के तौर पर की गई है.

ट्रेन से गिरकर मौत: इसके अलावा चौथी घटना हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार हाल्ट के समीप घटी. जहां ट्रेन के झटके से गिरकर एर व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और रोज की तरह पटना के फतुहा स्थित साइट पर काम खत्म कर ट्रेन से घर लौट रहा था. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के यारपुर गांव निवासी महेश दास के 48 वर्षीय पुत्र विमल दास के तौर पर हुआ है.

इसे भी पढ़े- बीए की परीक्षा देकर भाई के साथ घर लौट रही थी दो बहनें, डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक बहन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details