रांची/खूंटी : राजधानी रांची से सटे रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर है. सूचना मिलने पर पहुंची तमाड़ पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल, जानकारी के अनुसार एनएच 33 के रांची-टाटा मार्ग पर पोड़ाडीह गांव के पास एक ट्रेलर ने दो बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, हादसा इतना भीषण था कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई. सभी युवक जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बाइक पर सवार सभी लोग दिउड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद जलप्रपात घूमने जा रहे थे. तीनों मृतकों की पहचान जमशेदपुर के भुइयांडीह निवासी 20 वर्षीय सुमित मिश्रा, 18 वर्षीय पुलकित सिंह और 18 वर्षीय निखिल कुमार के रूप में हुई है. वहीं, प्रिंस कुमार और शुभम कुमार का गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें तमाड़ सीएचसी में प्रारंभिक उपचार बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतक एवं घायल सभी भुइयांडीह गांव के अगल बगल के रहने वाले हैं.
तमाड़ थाना प्रभारी रोशन झा ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके से बरामद बाइक के नंबर के आधार पर शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है.