चाकसू .कोटखावदा इलाके के स्टेट हाईवे 2 तुंगा रोड पेट्रोल पम्प के सामने स्थित बालाजी ढाबे के पास लहूलुहान हालत में एक युवक का शव पड़ा मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक रामखिलाडी मीणा रमजनीपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
कोटखावदा में मर्डर से सनसनी : बताया जा रहा है कि मृतक रामखिलाड़ी अपने दोस्त के साथ बीती रात ढाबे पर खाना खाने आया था. खाना खाने के बाद दोनो में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. गुस्साए दोस्त ने लोहे के पाइपनुमा वस्तु से राम खिलाड़ी पर हमला कर दिया. हमले में रामखिलाड़ी की मौत हो गई. युवक की हत्या की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण कोटखावदा पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए. पुलिस थाने के बाहर स्टेट हाइवे 2 पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया.
इसे भी पढ़ें : महिला की हत्या से फैली सनसनी, खाली प्लॉट में मिला लहूलुहान शव... शरीर पर चोट के निशान - murder of woman in Kota
टायर जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन : वहीं, कोटखावादा कस्बे के मुख्य बाजार बंद करवाकर हत्या से नाराज लोगों ने टायर जलाकर कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशत लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. सूचना पर चाकसू ACP सुरेंद्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और समझाइश की. इधर, पुलिस 4 -5 जनों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. युवक की हत्या के मामले में चला घटनाक्रम 5 घंटे बाद समाप्त हो गया है. विधायक बैरवा ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया. विधायक ने पुलिस अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने की बात कही है. जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी श्रवणलाल गुर्जर ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रतिकर राशि के 8 लाख रूपए की राशि देने, मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने, पालनहार समेत अन्य सरकारी योजना का लाभ दिलवाने की बात पर परिजन माने हैं. साथ ही विधायक ने स्वयं के स्तर से 1 लाख एवं जनसहयोग सहित 3 लाख की आर्थिक मदद प्रदान की है. मामले में मृतक के भाई नंदाराम मीणा ने 3 नामजद समेत 8 -10 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.