हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने बेहतर कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. कुमाऊं कमिश्नर जनसुनवाई के दौरान कई लोगों को न्याय दिला चुके हैं. कैंप हल्द्वानी में जनसुनवाई में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनसुनवाई कार्यक्रम में 6 से 7 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है. जिसमें 50 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है. पूरे मामले में कुमाऊं कमिश्नर ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
जनसुनवाई में हल्द्वानी की कई महिलाओं ने शिकायत करते हुए कहा कि रामपुर रोड निवासी एक दंपति एक समूह चलाते थे. जिसमें जमा की गई रकम से कहीं ज्यादा धनराशि दी जाती थी. इसी को देखते हुए उन्होंने समूह में धनराशि जमा करनी शुरू की. कमिश्नर दरबार में आई शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वो साल 2016 से समूह में रकम जमा कर रही हैं, कई महिलाओं ने 20 लाख, 34 लाख, 7 लाख 45 हजार, 14 लाख जैसी रकम जमा की है.