मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में लोगों का बवाल देखने को मिला. जिला के पताही थाना क्षेत्र में बाराशंकर पंचायत स्थित पनसलवा गांव में स्कार्पियो के टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई. उसके बाद स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर भाग गए. इधर बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कार्पियो में आग लगा दी.
स्कार्पियो की चपेट में आने से छात्र की मौत : घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. उसके बाद मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत बच्चे की पहचान पताही थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी गोपी शर्मा के 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. अंकुश घर से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, उसी दौरान घटना घटी.
कोचिंग से पढ़ाई कर लौटने के दौरान हादसा :मिली जानकारी के अनुसार, अंकुश कुमार प्रतिदिन ढांगर टोली चौक के पास कोचिंग में पढ़ने साइकिल से जाता था. गुरुवार को वह कोचिंग से पढ़ाई कर साइकिल से घर वापस आ रहा था. उसी दौरान नौ गोल चौक के पीपल के पास वह स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. जिस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आक्रोशितों ने स्कार्पियो को फूंक डाला : टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई. उसके बाद स्कार्पियो सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कॉर्पियो में आग लगा दी. आग की चपेट में आकर स्कार्पियो स्वाहा हो गया.
अतिथियों को छोड़ने के लिए जा रहा था स्कार्पियो :दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो पताही थाना क्षेत्र के बाराशंकर गांव के बब्लू पासवान का बताया जा रहा है. बीती रात बब्लू के भाई का तिलक समारोह था. उसी समारोह में शामिल होने आए अतिथियों को छोड़ने के लिए स्कार्पियो जा रहा था. उसमें छह लोग सवार थे.