बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में लोगों ने स्कार्पियो को फूंक डाला, छात्र की मौत के बाद लगायी आग - PEOPLE BURNT SCORPIO IN MOTIHARI

मोतिहारी में बवाल देखने को मिला. एक बच्चे की मौत से गुस्साई भीड़ ने स्कार्पियो को फूंक डाला. पुलिस ने मामले को शांत कराया.

स्कार्पियो को फूंक डाला
स्कार्पियो को फूंक डाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 6:12 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में लोगों का बवाल देखने को मिला. जिला के पताही थाना क्षेत्र में बाराशंकर पंचायत स्थित पनसलवा गांव में स्कार्पियो के टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई. उसके बाद स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर भाग गए. इधर बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कार्पियो में आग लगा दी.

स्कार्पियो की चपेट में आने से छात्र की मौत : घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. उसके बाद मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत बच्चे की पहचान पताही थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी गोपी शर्मा के 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. अंकुश घर से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, उसी दौरान घटना घटी.

स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस की टीम (ETV Bharat)

कोचिंग से पढ़ाई कर लौटने के दौरान हादसा :मिली जानकारी के अनुसार, अंकुश कुमार प्रतिदिन ढांगर टोली चौक के पास कोचिंग में पढ़ने साइकिल से जाता था. गुरुवार को वह कोचिंग से पढ़ाई कर साइकिल से घर वापस आ रहा था. उसी दौरान नौ गोल चौक के पीपल के पास वह स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. जिस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आक्रोशितों ने स्कार्पियो को फूंक डाला : टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई. उसके बाद स्कार्पियो सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कॉर्पियो में आग लगा दी. आग की चपेट में आकर स्कार्पियो स्वाहा हो गया.

अतिथियों को छोड़ने के लिए जा रहा था स्कार्पियो :दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो पताही थाना क्षेत्र के बाराशंकर गांव के बब्लू पासवान का बताया जा रहा है. बीती रात बब्लू के भाई का तिलक समारोह था. उसी समारोह में शामिल होने आए अतिथियों को छोड़ने के लिए स्कार्पियो जा रहा था. उसमें छह लोग सवार थे.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया :घटना की सूचना मिलने के बाद पताही थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया.

''स्कार्पियो में लगी आग को बुझा दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.''-संजय चौधरी, अपर थानाध्यक्ष, पताही

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी, दारोगा का पिस्टल गायब, ड्राइवर की मौत

मोतिहारी में निगम के सफाईकर्मी को ट्रक ने रौंदा, सड़क जाम कर मुआवजे की मांग

Motihari News: वाहन की ठोकर से जख्मी किशोर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details