झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद की सड़कों पर दूसरे गोला का प्राणी, लोगों को मतदान के लिए कर रहा जागरूक - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

VOTER AWARENESS IN DHANBAD. धनबाद में जिला प्रशासन की तरफ से तमाम कोशिश की जा रही है, जिससे कि लोग जागरूक हो और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने निकलें. इसके लिए फिल्मी चरित्र का भेष बनाकर भी कोशिश की जा रही है.

People being made aware about voting by coming out in film characters on the streets of Dhanbad
लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करता कलाकार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 2:07 PM IST

Updated : May 14, 2024, 2:17 PM IST

लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करता कलाकार (ETV BHARAT)

धनबादः मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार अलग अलग तरीके से लोगों जागरूक करने की रही है. इसे लेकर कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में कला संस्कृति मंच की तरफ से अनूठी पहल की गई है. इस पहल के तहत एक कलाकर फिल्म पीके में निभाए गए अभिनेता आमिर खान के कैरेक्टर का भेष बना कर लोगों को जागरूक कर रहा है.

पीके का भेष बनाए कलाकार गणेश तुरी ने बताया कि लोगों के पास जा कर वो अपील कर रहे हैं कि पहले मतदान फिर जलपान, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि 25 मई को धनबाद में मतदान है. इसलिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं, क्योंकि कम लोग ही मतदान के लिए निकलते हैं. यह आपका अधिकार है. मतदान जरूर करें.

बताते चलें कि पिछले चुनाव में धनबाद लोकसभा के झरिया और धनबाद विधानसभा क्षेत्र में राज्य में सबसे कम मतदान हुआ था. कम मतदान होने के बाद यहां के अधिकारी काफी चिंतित हैं. जिला प्रशासन की तरफ से वह तमाम कार्य किए जा रहे हैं, जिससे कि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके. बॉलीवुड फिल्म पीके का किरदार पीके काफी लोकप्रिय है. पीके की लोकप्रियता के कारण ही उसके भेष में लोगों के बीच जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यह पीके जहां भी जाता है, लोग इसे देखने के लिए जरूर खींचे चले आते हैं. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में वह काफी अच्छा काम भी कर रहा है. उसे देखकर लोग उससे पूछते भी हैं.

Last Updated : May 14, 2024, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details