ऋषिकेश: ऋषिकेश से सटे क्षेत्र में लंबी खामोशी के बाद एक बार फिर से गुलदार की धमक देखने को मिली है. एम्स ऋषिकेश से सटे शिवाजी नगर क्षेत्र में गुलदार देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में खौफ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है. लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के पकड़ने की मांग की है.
गौर हो कि इस इलाके में स्थानीय नागरिकों समेत बड़ी संख्या में एम्स के कर्मचारी भी निवास करते हैं. जो देर रात तक ड्यूटी के पश्चात क्षेत्र में आवागमन करते रहते हैं. गुलदार की दस्तक के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.शिवाजी नगर के गली नंबर 16 में दो खाली प्लॉट हैं, एक भूखंड में बीती देर रात गुलदार देखा गया.
गुलदार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और गुलदार चहलकदमी करता दिखा रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी है. ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकार जीएस धमांदा ने बताया कि शिवाजी नगर के लोगों ने रिहायशी क्षेत्र में गुलदार की सूचना दी है. जिसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं पिंजरे की व्यवस्था कर जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन जंगली जानवर रिहायशी इलाकों के पास दिखाई दे रहे हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रदेश में गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं. आए दिन गुलदार के हमलों की खबर सामने आती रहती हैं. इसके बावजूद भी वन महकमा वन्यजीवों के हमलों को रोकने की कोशिश में लाचार दिख रहा है.
श्रीनगर में गुलदार का आतंक:श्रीनगर में एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला. बीती देर रात शहर के भक्तियाना इलाके में गुलदार एक घर में घुस आया और वहां से गाय के बछड़े को उठा ले गया. घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
पढ़ें-हरिद्वार के आश्रम में घुसा गुलदार, दहशत में लोग, वन विभाग ने किया रेस्क्यू