श्रीनगर: सर्दियां आते ही एकाएक कान और सिर दर्द की शिकायत लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. जब ईएनटी विशेषज्ञ मरीजों की कान की जांच कर रहे हैं तो वो हैरत में पड़ रहे हैं. क्योंकि, जांच करने पर पता चल रहा है कि उनके कानों में पिस्सू (Flea) घर बना रहे हैं. जिसके कारण लोगों का सिर और कान दर्द हो रहा है. ऐसा एक मरीज नहीं, बल्कि दर्जनों मरीजों के साथ ऐसा हो रहा है.
दरअसल, राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल में बढ़ती ठंड के साथ ही ईएनटी विभाग में रोजाना गले में एलर्जी और कान में दर्द के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना अस्पताल पहुंच रहे 50 से ज्यादा मरीज गले में टॉन्सिलाइटिस और फैरिंजाइटिस से ग्रसित हैं. दूसरी ओर ठंड से मरीजों में कान में दर्द की शिकायत भी ज्यादा मिल रही है. डॉक्टरों की मानें तो मरीजों के कान में दर्द का कारण पशुओं के बालों में रहने वाला कीड़ा पिस्सू है.
कान में मिल रहा पिस्सू:कान में तेज दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंच रहे मरीजों की जब जांच की जा रही है तो उनके कान में पिस्सू (साइफोनेप्टेरा) नाम का कीड़ा मिल रहा है. ये कीड़ा कान के अंदर अंडे तक दे रहा है, जिससे मरीजों में कान के दर्द के साथ तेज सिर दर्द की शिकायत भी देखने को मिल रही है.
ऐसे में 5 से 10 मरीज रोजाना इस तरह की समस्याएं लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि पशुपालक ज्यादातर समय अपने पशुओं के साथ बिताते हैं. इस दौरान ये पिस्सू पशुओं के जरिए लोगों के कान तक पहुंच रहा है. जिसके कारण लोगों को इस प्रकार की तकलीफ हो रही है.