ऋषिकेश:भले ही अब बारिश की बौछार कम हो गई हो, लेकिन अभी भी सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है. आए दिन कहीं न कहीं से सांप निकल रहे हैं. ताजा मामला ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र का है. जहां एक घर में जहरीला कोबरा आ निकला. जिसे देख घरवालों के होश फाख्ता हो गए. वहीं, आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मी ने कोबरा का रेस्क्यू किया. जिस पर घरवालों ने राहत की सांस ली.
घर में घुसा था कोबरा:जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश के आईडीपीएल स्थित पप्पू वाल्मीकि के घर में आज एक काले रंग का कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया. घर में मौजूद लोग सांप से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही वनकर्मी कमल राजपूत सांप के रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंचे. जहां कमल राजपूत ने देखा कि सांप ने घर की दीवार में अपना बिल बनाया हुआ है. जहां वो फुफकार मार रहा है. किसी तरह सांप को बिल से बाहर निकाला तो वो रेंगता हुआ इधर-उधर भागने लगा.
ऋषिकेश में घर में घुसा कोबरा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat) वहीं, वनकर्मी कमल राजपूत ने किसी तरह सांप को काबू में किया और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. कमल राजपूत ने बताया कि कोबरा बेहद ही जहरीला सांप है. यदि यह किसी को काट ले तो समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने पर उसकी मौत हो जाती है. इन दिनों बरसात की वजह से सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं. जो लोगों के घरों की दीवारों में बिल बनाकर आशियाना बना रहे हैं. ऐसे में बरसात में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
कोबरा (फोटो सोर्स- ETV Bharat) सांप के डसने पर झाड़-फूंक की जगह डॉक्टरों को दिखाएं:विशेषज्ञों की मानें तो बरसात की वजह से जैसे-जैसे जमीन में उमस बढ़ रही है, वैसे-वैसे जमीन में बिल बनाकर रहने वाले जीव जंतु गर्मी से राहत पाने के लिए बाहर निकल रहे हैं. सांप सबसे ज्यादा बिल से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, जो आबादी क्षेत्र में घुस रहे हैं. अगर किसी को सांप डसता है तो झाड़-फूंक के चक्करों में न पडें. बल्कि, सीधे अस्पताल जाकर एंटी वेनम इंजेक्शन लगवाएं.
ये भी पढ़ें-