देहरादून: दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है. प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ) के के मुताबिक दिल्ली में शनिवार सुबह 6 बजे औसतन एक्यूआई 419 दर्ज किया गया और जो वायु प्रदूषण की 'गंभीर' श्रेणी में आता है. जिसके बाद लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.
दिल्ली में 'जहरीली हवा' से लोग परेशान:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से सरकार चिंतित दिखाई दे रही है. सरकारी दफ्तरों की छुट्टी या वर्क फ्रॉम होम या 12वीं तक स्कूलों को ऑनलाइन किया गया है.दिल्ली में प्रदूषण लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है. जिस कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. इन सब के बीच लोगों ने पहाड़ों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. हिमालय की खूबसूरत वादियों और साफ सुथरी हवा में सांस लेने के लिए पर्यटक उत्तराखंड के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर पहुंचने लगे हैं. जिससे न केवल पर्यटकों को राहत मिल रही है, बल्कि स्थानीय व्यापारी भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.
उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रुख कर रहे लोग:दिल्ली-एनसीआर की हालत यह है कि कई जगहों पर एक्यूआई लेवल गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है, जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं उन्हें लगातार गाइडलाइन दी जा रही है. लोग मुंह पर मास्क लगाकर अपने रोजमर्रा के काम कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के शहर के आसमान नीला दिखाई दे रहे है. दूर तक हिमालय की श्रृंखला साफ देखी जा सकती हैं. मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऋषिकेश और उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थलों पर दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद, मेरठ तक के पर्यटक पहुंचने लगे हैं. उत्तराखंड का स्वच्छ वातावरण एनसीआर वासियों को खूब भा रहा है. वैसे तो चारधाम यात्रा समाप्त होने के बाद उत्तराखंड में अमूमन पर्यटकों की संख्या 10% भी नहीं रह जाती है. चारधाम यात्रा बंद होने के बाद सीधे नए साल के मौके के लिए व्यापारी होटल व्यवसाय से जुड़े लोग तैयारी में जुट जाते हैं. लेकिन दिल्ली की हवा से दूर पहुंच रहे पर्यटकों ने फिर से पर्यटक स्थलों पर रौनक बढ़ा दी है.