देहरादून: धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में अभी से चहल-पहल शुरू हो गई है. खास तौर पर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है. ग्राहकों का जमावड़ा लगने का कारण सोने पर घटी कस्टम ड्यूटी है.
कस्टम ड्यूटी हटने से सस्ता हुआ था सोना: सोने का दाम पिछले कुछ महीनों में काफी गिरे थे, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा सोने पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई थी. यानी जो सोना बाहर के देशों से इंपोर्ट किया जाता है, उस पर पहले 5% कस्टम ड्यूटी लगती थी, लेकिन अब उसे हटाकर सरकार द्वारा इसे जीएसटी के दायरे में लाया गया है और अब सोने पर केवल 3% जीएसटी लागू होती है.
इस दीपावली सोने चांदी में दे ये :इस दीपावली से पहले बाजार में चैन, अंगूठी और सिक्के में कई सारी डिजाइनें देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा सोने-चांदी में मूर्तियां और अन्य आभूषण भी बाजार में आए हैं, जो दीपावली और शादियों के सीजन के लिए एक बेहतर खरीदारी के रूप में देखे जा रहे हैं.
आने वाले समय में बढ़ेंगे सोने के दाम: सर्राफा मंडल देहरादून के पदाधिकारी और सर्राफा व्यापारी सुनील मैसन ने बताया कि सोने का दाम अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है, लेकिन आगे और ज्यादा दाम बढ़ने की संभावना है. सोने की डिमांड में अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग केवल गोल्ड ही नहीं खरीद रहे, बल्कि सिल्वर और डायमंड की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं.