हल्द्वानी: नगर निगम के नए मेयर गजराज बिष्ट लगातार नए-नए फैसले लेकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मुहिम चला रहे हैं. इसी क्रम में सफाई व्यवस्था नियमित हो, इसके लिए प्रत्येक पार्षद के ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सफाई कर्मचारी नियमित रूप से अपने वार्ड में जाकर सफाई कर सकें.
मेयर गजराज सिंह बिष्ट निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की. इसी बीच उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों के सुझाव लिए. प्रत्येक पार्षद के ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन लगाने से सभी सफाई कर्मचारियों को ऑफिस में जाकर अंगूठा लगाकर अपनी हाजिरी देनी होगी. इसके अलावा जो सफाई कर्मचारी काम करते नहीं पाए जाएंगे, उन्हें तत्काल हटाया जाएगा.
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्षद के घर में बायोमेट्रिक मशीन में जाकर अंगूठा लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा जो सफाई कर्मचारी काम करते नहीं पाए जाएंगे, उन्हें तत्काल हटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 800 सफाई कर्मचारी नगर निगम के 60 वार्डों की सफाई करते हैं. शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता की श्रेणी में बेहतर रैंक में लाने के लिए अभी से प्रयास करना आवश्यक है.
मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि शहर में जाम की स्थिति ना हो इसके लिए फड़ ठेले के लिए वेंडिंग जोन भी बनाए जाएंगे. वेंडिंग जोन के लिए जगह चिन्हित की जा रही है. इसके अलावा फड़ ठेले वालों की सत्यापन भी कार्रवाई शुरू करवाई जाएगी. जिससे चिन्हित हो सके कि शहर में कितने फड़ लगाएजा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-