राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनूपगढ़ जिला निरस्त करने पर लोगों में आक्रोश: भावुक सरपंच ने कहा-'जिला बना दो, मैं आत्महत्या के लिए तैयार' - PROTEST AFTER ABOLITION OF ANUPGARH

अनूपगढ़ जिला निरस्त करने के निर्णय के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इसे लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया.

Protest after abolition of Anupgarh
अनूपगढ़ जिला निरस्त करने पर आक्रोश (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2024, 9:31 PM IST

श्रीगंगानगर:कांग्रेस सरकार की ओर से बनाए गए अनूपगढ़ जिले को बीजेपी सरकार की बैठक के बाद खत्म करने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है. अनूपगढ़ के निवासियों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए इसे जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ बताय है. उनका कहना है कि सरकार ने 11 साल के संघर्ष को नजरअंदाज कर यह निर्णय लिया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

विधायक ने बताया राजनीति से प्रेरित: अनूपगढ़ की विधायक शिमला नायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अनूपगढ़ को जिला बनाकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस जिले को समाप्त करके जनता को निराश किया है. विधायक ने राज्य सरकार के फैसले को जनविरोधी बताया. उन्होंने कहा कि अनूपगढ़ को जिला बनाने की सालों पुरानी मांग तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरी की थी. लेकिन भाजपा सरकार ने राजनीति से प्रेरित होकर इसे खत्म कर दिया है. कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ेगी.

पढ़ें:नए जिले खत्म करने पर भड़की कांग्रेस, डोटासरा बोले सड़क से सदन तक घेरेंगे, राष्ट्रीय शोक में निर्णय कैसे लिया ? - RAJASTHAN NEW DISTRICT

उन्होंने कहा कि अनूपगढ़ के अंतिम गांव की जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर से दूरी तकरीबन 250 किलोमीटर है और अनूपगढ़ के सभी पात्रता पूरी करने के बाद भी जिला रद्द कर दिया गया है. जैसे ही अनूपगढ़ को जिला खत्म करने की घोषणा हुई, लोगों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग विरोध-प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, अनूपगढ़ के विभिन्न संगठनों ने रविवार को बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details