भोपाल। पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरदा पहुंचे. यहां सीएम मोहन ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं सीएम के दौरे को लेकर जमकर बवाल हो गया. सीएम की गाड़ी के सामने पीड़ितों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस बल का उपयोग करने के बाद मुख्यमंत्री की कार आगे बढ़ पाई. लोग सीएम के न मिलने से नाराज हो गए. वहीं सीएम ने हर संभव मदद के साथ दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
लोगों का मुख्यमंत्री के सामने फूटा गुस्सा
हरदा पहुंचे सीएम को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने हादसे के पीड़ितों ने हंगामा किया. स्थानीय लोग सीएम के काफिले के सामने कूद गए. वे मुख्यमंत्री के न मिलने से नाराज थे. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई. महिलाएं और बच्चों ने सीएम के साथ गाडियों को रोका, लिहाजा पुलिस ने सीएम को सुरक्षित निकाला.
घटनास्थल का सीएम ने किया निरीक्षण
बता दें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री का जायजा लिया. संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग पवन कुमार शर्मा ने दुर्घटना के संबंध में जानकारी दी. मुख्यमंत्री यादव ने घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने के लिये कहा. जिससे दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके. सीएम डॉ. यादव ने मंगलवार को हुई दुर्घटना में मृतक प्रियांशु प्रजापति के घर पहुंच कर उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं प्रकट की. उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पूर्व मंत्री कमल पटेल, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद, संभागायुक्त नर्मदापुरम डॉ. पवन कुमार शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग सुदाम पी खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.