दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी में AAP विधायक के खिलाफ लोगों में आक्रोश, क्षेत्र में लगाया 'No Entry' का पोस्टर - People angry against AAP MLA - PEOPLE ANGRY AGAINST AAP MLA

दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थानीय लोगों ने आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. क्षेत्र में जलभराव और करंट से हो रही मौतों के लिए AAP विधायक को जिम्मेदार ठहराया है.

किराड़ी में AAP विधायक के खिलाफ लोगों में आक्रोश
किराड़ी में AAP विधायक के खिलाफ लोगों में आक्रोश (etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2024, 4:37 PM IST

किराड़ी में AAP विधायक के खिलाफ लोगों में आक्रोश (etv bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली का किराड़ी विधानसभा क्षेत्र जहां समस्याओं का अंबार लगा है. कहीं जलभराव तो कहीं बदहाल गलियां, जो लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. किराड़ी में रहने वाले लोग पिछले कई वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. दूसरी ओर किराड़ी में पिछले कुछ समय से जलभराव और करंट लगने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. क्षेत्र में लगातार हो रही मौत और क्षेत्र की बदहाल स्थिति से परेशान लोगों में अब आक्रोश देखने को मिल रहा है.

स्थानीय लोगों ने अब विधायक ऋतुराज के खिलाफ नो एंट्री के पोस्टर और बैनर लगा दिए हैं. पोस्टर में साफ लिखा हुआ है कि हमारी कॉलोनी में विधायक ऋतुराज का घुसना मना है. इतना ही नहीं पोस्टर पर लिखा गया है कि रोक के बावजूद कॉलोनी में आने पर MLA की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होगी. इस पोस्टर में आप विधायक के लिए नरभक्षी तक लिख दिया गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि किराड़ी में जलभराव की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके उनकी सुध लेने विधायक नहीं पहुंचे. स्थानीय लोगों ने उन मौतों का जिम्मेदार विधायक को बताया है. इसलिए सभी लोगों में बहुत गुस्सा है. फिलहाल क्षेत्र में लगे इन पोस्टरों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि लोगों में स्थानीय विधायक के खिलाफ कितना आक्रोश है. लोगों का यह आक्रोश पोस्टर पर साफ देखने को मिल रहा है. लिहाजा अब देखना लाजमी होगा कि लोगों का यह गुस्सा आगे और कितना विकराल रूप धारण करता है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details