गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा जिले के घाटबहरा ग्राम पंचायत में जिला खनिज न्यास योजना (DMF) मद से 300 मीटर सीसी रोड बनाई गई. इस रोड को बनाने में 10 लाख रुपये की राशि डीएमएफ से खर्च हुई. रोड की स्वीकृति दिसंबर 2022 में मिली. इसके कुछ दिनों बाद ही रोड बनाने का काम शुरू हो गया. लेकिन अब इस सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि अच्छी खासी गाड़ी इस सड़क पर चलाने में गाड़ी के पुर्जे अलग अलग हो जाए.
10 महीने में ही सड़क हुई जर्जर:पेंड्रा जनपद के रामगढ़ में ग्रामीणों को सुगम आवाजाही और बारिश के दिनों में कीचड़ मुक्त सड़क देने के लिए सरकार ने इस सड़क की स्वीकृति दी थी. 10 लाख रुपए लागत की सड़क सिर्फ 10 महीने में ही जर्जर हो गई. सड़क निर्माण के कुछ दिन बाद ही सड़क से गिट्टी बाहर निकलने लगी. सड़क जगह-जगह से क्रेक हो गई और टूटने लगी है.
जर्जर सड़क की हालत देखकर ग्रामीणों ने मामले की मौखिक शिकायत संबंधित लोगों से की. जिसके बाद आनन फानन में महीने भर पहले सड़क की मरम्मत की गई. पुनः मरम्मत के नाम पर सड़क पर कंक्रीट की पतली परत डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई. बावजूद इसके हल्के हाथों से ही सड़क उखड़ जा रही है.