उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में मोर का शिकार, डीएफओ बोले, दोषियों को भेजा जाएगा जेल - PEACOCK HUNTING

मोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 9:03 PM IST

बहराइच :मांसाहारी लोगों को मांस खाने की लत इस कदर पड़ जाती है कि वह पशु पक्षियों को मार कर उनका मांस खाने में जरा भी गुरेज नहीं करते. वह चाहे कोई भी पशु हो चाहे कोई भी पक्षी हो बहराइच जनपद से एक ताजा मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर दिया गया.

घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो ग्रामीण वहां पर पहुंचे और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद डीएफओ ने संज्ञान लेते हुए शिकार करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की बात कही है.

बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के सदर रेंज के रेहुआ मंसूरगांव में मंगलवार सुबह गन्ने के खेत में मोर आ गया. ग्राम पंचायत के मजरा बेहननपुरवा गांव में आए राष्ट्रीय पक्षी मोर का ग्रामीण ने शिकार कर लिया. इसके बाद उसके टुकड़े करने लगा. मौके पर पहुंचे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसकी जानकारी डीएफओ अजीत प्रताप सिंह को दी गई. उन्होंने बताया कि ग्रामीण ने मोर का शिकार किया है. उसके विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. मोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :कानपुर में दुकानदार की हत्या के बाद हंगामा, भाजपा नेता के साथ धक्का मुक्की, जबरन गाड़ी में बैठाया, 2 पुलिसकर्मी निलंबित
यह भी पढ़ें :VIDEO : बिजली बिल बकाया होने पर लाइन काटने पहुंचा कर्मी तो डंडा लेकर पोल पर चढ़ी महिला, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details