प्रयागराज: लोक सेवा आयोग पर छात्रों के प्रदर्शन पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम के निर्देश पर आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत समेत सदस्यों ने बैठक कर छात्र हित में फैसला लिया. इसके साथ ही छात्रों की एक मांग मान ली गई है. जिसके तहत पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन में कराए जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं आरओ-एआरओ भर्ती 2023 को लेकर कमेटी गठित की गई है. कमेटी की रिपोर्ट के आने के बाद आरओ एआरओ परीक्षा पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा को भी वन शिफ्ट में कराया जाए. फिलहाल छात्रों में उनकी एक मांग पूरी होने के बाद खुशी की लहर है लेकिन वे दूसरी मांग के लिए भी अब भी आयोग के सामने डटे हुए हैं.
छात्र आंदोलन के आगे झुकी योगी सरकार; PCS प्री एक दिन में एक शिफ्ट में होगी, RO-ARO परीक्षा टली - PCS PRE RO ARO EXAM DATE DISPUTE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 11:22 AM IST
|Updated : Nov 14, 2024, 4:47 PM IST
प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के आगे चौथे दिन योगी सरकार को आखिरकार झुकना पड़ गया. सीएम के निर्देश पर आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत समेत सदस्यों ने बैठक कर छात्र हित में फैसला लेते हुए एक मांग मान ली है. जिसके तहत पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं आरओ-एआरओ भर्ती 2023 को लेकर कमेटी गठित की गई है. कमेटी की रिपोर्ट के आने के बाद आरओ एआरओ परीक्षा पर फैसला लिया जाएगा.
इससे पहले लगातार चौथे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी था. गुरुवार की सुबह आयोग के बाहर चल रहे धरना-प्रदर्शन के बीच से पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को उठाया है. जब पुलिस की टीम आयोग के बाहर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच से छात्रों को पकड़ने गई तो आंदोलित छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक और खींचतान भी हुई.
छात्र नेताओं को बचाने के लिए छात्र-छात्राएं उनको पकड़कर बैठ गईं लेकिन, पुलिस जबरन कई छात्र नेताओं को मौके से उठाकर ले गई है. हालांकि, मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने कहा कि छात्रों के आंदोलन के बीच में मौजूद 4 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया है. ये अराजक तत्व छात्र छात्राओं को भड़काने का काम कर रहे थे, जिस वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
गुरुवार की सुबह पुलिस ने आयोग के गेट पर पहुंचकर कुछ छात्र नेताओं को जबरन वहां से उठाकर हिरासत में लिया है. जिस दौरान पुलिस इन छात्र नेताओं को आयोग के गेट से हटा रही थी, उसी दौरान पुलिस और वहां पर मौजूद प्रतियोगी छात्रों के बीच तीखी झड़प हुई.
आयोग के गेट के बाहर मौजूद प्रतियोगी छात्रों ने उनके बीच से छात्र नेताओं को बलपूर्वक हिरासत में लिए जाने का जम कर विरोध किया. इस विरोध में छात्रों के साथ ही छात्राएं भी शामिल थीं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का जो आंदोलन चल रहा है, उसमें कुछ अराजक तत्व शामिल थे जो लगातार छात्रों को पुलिस प्रशासन और आयोग के साथ बातचीत नहीं करने दे रहे थे.
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि ये अराजक तत्व लगातार छात्रों को उकसाने के साथ भड़का रहे थे. ऐसे अराजक तत्वों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके से चार लोगों को उठाया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही डीसीपीसीटी अभिषेक भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस के द्वारा किसी भी छात्र-छात्रा के साथ ना तो बदसलूकी की गई है और ना ही किसी प्रतियोगी छात्र को मौके से जबरन हटाया गया है. पुलिस के द्वारा आयोग के गेट से सिर्फ अराजक तत्वों को मौके से उठाया गया है.
LIVE FEED
छात्रों के आगे झुका आयोग, RO-ARO के लिए कमेटी बनी
यूपीपीएससी के आरओ-एआरओ एग्जाम डेट के विवाद को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन
लखनऊःउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिसंबर मैं आयोजित होने वाले पीसीएस प्री आरओ-एआरओ एग्जाम की डेट को लेकर प्रयागराज में आयोग दफ्तर के बाहर हो रहे प्रदर्शन की आग अब राजधानी लखनऊ की पहुंच गई है. गुरुवार को समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के बाहर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के बीच में जमकर झड़प हुई. छात्रों के प्रदर्शन के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर की रोड पूरी तरह से जाम हो गई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेताओं को किसी तरह से काबू कर उन्हें गिरफ्तार कर बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया. समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा और आरओ-एआरओ की परीक्षा लगातार 2 दिन तक करने का विरोध कर थे. समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने आयोग के अध्यक्ष संजय श्रेणी का पुतला लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं से आयोग के अध्यक्ष का पुतला चेन्नई की कोशिश की जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर धक्का मुक्की हुआ.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस से झड़प
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को
छात्रों ने पुलिस का घेरा और बैरिकेडिंग तोड़ी, प्रदर्शकारियों को हटाने में पुलिस को करने पड़ी मशक्कत
प्रयागराज :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गुरुवार सुबह पुलिस द्वारा जबरन हटाए जाने से आक्रोश फैल गया. छात्र नेताओं को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने के बाद आयोग की तरफ हजारों की संख्या में छात्रों ने कूच कर दिया. वहीं पुलिस की तरफ से लोक सेवा आयोग चौराहे के पास बैरिकेडिंग करने के साथ ही पुलिस का सुरक्षा घेरा बना दिया गया, जिससे कि छात्रों की भीड़ आयोग के गेट तक ना पहुंच सके. आयोग के गेट पर आंदोलन कर रहे छात्रों के के आक्रोश और गुस्से के आगे पुलिस का बैरिकेड कमजोर पड़ गया और बेकाबू भीड़ ने बैरिकेड और घेरा तोड़ दिया.