ETV Bharat / state

मंगेतर के प्रेमी ने की थी क्योस्क संचालक की हत्या ; पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - AGRA MURDER CASE EXPOSED

ताजनगरी के संजय प्लेस में सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने हत्या का मामला. पुलिस ने किया खुलासा.

पुलिस की गिरफ्त में क्योस्क संचालक का हत्यारोपी.
पुलिस की गिरफ्त में क्योस्क संचालक का हत्यारोपी. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 8:48 AM IST

आगरा : ताजनगरी के संजय प्लेस में सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने शनिवार रात सरेराह क्योस्क संचालक अजय कुशवाह की हत्या का हरिपर्वत थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रविवार देर रात ट्रांसपोर्टनगर में पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी अरबाज को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी अरबाज के पैर में लगी है. पुलिस ने आरोपी अरबाज के साथ ही उसे किराए पर तमंचा देने वाले फरहान को भी गिरफ्तार किया है.


बता दें कि मंडी सईद खां निवासी अजय कुशवाह की संजय प्लेस में क्योस्क चलाता था. उसके भाई का चाउमीन का ठेला था. शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अजय क्योस्क बंद करके पैदल घर आ जा रहा था. सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने रास्ते में बाइक पर आए दो युवकों ने उसे रोक लिया था. इसके बाद सिर में गोली मार दी थी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

जानकारी देते एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार. (Video Credit ; ETV Bharat)



सीसीटीवी से मिले अहम सुराग : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि क्योस्क संचालक अजय कुशवाह हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. सीसीटीवी फुटेज से हत्याकांड के बारे में कुछ सुराग मिले थे. जांच में सामने आया कि शाहगंज की जिस युवती से अजय कुशवाह का रिश्ता हुआ था. उसके प्रेम संबंध अरबाज निवासी नई आबादी, हमीदनगर गड्ढा, शाहगंज निवासी से थे. इस वजह से अरबाज ने प्रेमिका रिश्ता होने पर अजय कुशवाह को धमकाया था. एक बार अनजान नंबर से कॉल भी किया था. रिश्ता तोड़ने की धमकी पर अजय कुशवाह नहीं माना. इससे अरबाज गुस्से में था और उसने हत्याकांड को अंजाम दिया.



एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को रविवार रात 11 बजे आरोपी अरबाज के ट्रांसपोर्टनगर में होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी की गई थी. ट्रांसपोर्टनगर में पुलिस की घेराबंदी देखकर अरबाज ने पुलिस पर गोली चला दी. जिस पर पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और बचाव में फायरिंग की. इसमें अरबाज पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि हत्याकांड में उसके दोस्त शाहगंज निवासी शाहरुख और बबलू भी साथ थे. फिलहाल दोनों फरार हैं. तीनों ने साथ मिलकर ही हत्या की योजना बनाई थी. दोनों फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा में पति बना हैवान; पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, 18 सेकेंड में मारे 11 डंडे, CCTV फुटेज वायरल - WIFE MURDER IN AGRA

यह भी पढ़ें : आगरा में चाचा की हत्या; भतीजे ने महिला दोस्त संग 10 घंटे तक घर में छुपाए रखा शव, फिर खेत में दफनाया - MURDER IN AGRA

आगरा : ताजनगरी के संजय प्लेस में सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने शनिवार रात सरेराह क्योस्क संचालक अजय कुशवाह की हत्या का हरिपर्वत थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रविवार देर रात ट्रांसपोर्टनगर में पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी अरबाज को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी अरबाज के पैर में लगी है. पुलिस ने आरोपी अरबाज के साथ ही उसे किराए पर तमंचा देने वाले फरहान को भी गिरफ्तार किया है.


बता दें कि मंडी सईद खां निवासी अजय कुशवाह की संजय प्लेस में क्योस्क चलाता था. उसके भाई का चाउमीन का ठेला था. शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अजय क्योस्क बंद करके पैदल घर आ जा रहा था. सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने रास्ते में बाइक पर आए दो युवकों ने उसे रोक लिया था. इसके बाद सिर में गोली मार दी थी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

जानकारी देते एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार. (Video Credit ; ETV Bharat)



सीसीटीवी से मिले अहम सुराग : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि क्योस्क संचालक अजय कुशवाह हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. सीसीटीवी फुटेज से हत्याकांड के बारे में कुछ सुराग मिले थे. जांच में सामने आया कि शाहगंज की जिस युवती से अजय कुशवाह का रिश्ता हुआ था. उसके प्रेम संबंध अरबाज निवासी नई आबादी, हमीदनगर गड्ढा, शाहगंज निवासी से थे. इस वजह से अरबाज ने प्रेमिका रिश्ता होने पर अजय कुशवाह को धमकाया था. एक बार अनजान नंबर से कॉल भी किया था. रिश्ता तोड़ने की धमकी पर अजय कुशवाह नहीं माना. इससे अरबाज गुस्से में था और उसने हत्याकांड को अंजाम दिया.



एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को रविवार रात 11 बजे आरोपी अरबाज के ट्रांसपोर्टनगर में होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी की गई थी. ट्रांसपोर्टनगर में पुलिस की घेराबंदी देखकर अरबाज ने पुलिस पर गोली चला दी. जिस पर पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और बचाव में फायरिंग की. इसमें अरबाज पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि हत्याकांड में उसके दोस्त शाहगंज निवासी शाहरुख और बबलू भी साथ थे. फिलहाल दोनों फरार हैं. तीनों ने साथ मिलकर ही हत्या की योजना बनाई थी. दोनों फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा में पति बना हैवान; पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, 18 सेकेंड में मारे 11 डंडे, CCTV फुटेज वायरल - WIFE MURDER IN AGRA

यह भी पढ़ें : आगरा में चाचा की हत्या; भतीजे ने महिला दोस्त संग 10 घंटे तक घर में छुपाए रखा शव, फिर खेत में दफनाया - MURDER IN AGRA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.