राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, धर्म व जाति की राजनीति को बढ़ावा देने का लगाया आरोप - मोदी सरकार पर निशाना साधा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार देर शाम डीडवाना दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर धर्म और जाति की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. सरकार युवाओं को धर्म और जाति में उलझाकर उनका भविष्य खराब करने पर तुली हुई है.

PCC president Govind Singh Dotasra
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 11:21 PM IST

डोटासरा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कुचामनसिटी.प्रदेश कांग्रेस कमेटी गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र के मोदी सरकार पर निशाना साधा और सरकार पर धर्म व जाति की राजनीति को बढ़ावा देने और मूल मुद्दों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. डोटासरा ने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा सहित मूल समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन सरकार इन मुद्दों को हल करने के बजाय युवाओं को धर्म और जाति में उलझाकर उनका भविष्य खराब करने पर तुली हुई है.

डीडवाना दौरे पर रहे डोटासरा ने कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं. बार-बार पलटना उनकी फितरत है. उनके जाने से इंडी गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और गठबंधन लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगा. डोटासरा ने कहा कि जिस तरह मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाया जा रहा है और जनता के हितों की बजाय उद्योगपतियों के हितों में निर्णय लिए जा रहे हैं. किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के खिलाफ फैसले लिए जा रहे हैं. लोकसभा में सवाल पूछने पर 150 सांसदो को निलंबित किया जा रहा है.

पढ़ें:गोविंद सिंह डोटासरा का भजनलाल सरकार पर हमला, कहा- राज्य में चल रही दिल्ली की पर्ची सरकार

उन्होंने कहा कि ED, CBI सहित अनेक प्रकार से विपक्ष को डराया जा रहा है. चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है. अगर यही स्थिति बरकरार रही, तो लोकतंत्र को खतरा हो जाएगा और देश पर ऐसी ताकतों का शासन होगा, जो संविधान की मूल भावना के विपरीत काम करती है. इसलिए जनता को अब सचेत होना होगा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देनी होगी.

पढ़ें:भजनलाल सरकार पर फिर हमलावर डोटासरा, बोले-दिल्ली और संघ के इशारे पर चल रहा है राज

उन्होंने आह्वान किया कि राजस्थान में अगर जनता 10-12 सीटों पर भी कांग्रेस का साथ दे दे, तो कांग्रेस जनता के मुद्दों को पुरी मजबूती से उठाएगी और मोदी सरकार को अपनी मनमानी नहीं करने देगी. डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार पावरलेस है. सारे निर्णय दिल्ली में पीएम मोदी करते हैं. हालत यह है कि पावरलेस सरकार की वजह से प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी हो गई है और जनप्रतिनिधियों की कोई पूछ नहीं हो रही. ग्रामोत्थान विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया. कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं और प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में मकराना के विधायक जाकिर हुसैन, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और डीडवाना के पूर्व विधायक चेतन डूडी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details