बस्तर: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस लगातार हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेरते नजर आ रही है. दोनों सियासी दल एक दूसरे पर हर मुद्दे को लेकर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बुधवार को बस्तर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.उन्होंने महतारी वंदन योजना, नक्सली हिंसा और नारायणपुर में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की साय सरकार को घेरा है.
70 फीसद महिलाओं के खाते में नहीं पहुंची महतारी वंदन की राशि:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, "प्रदेश सरकार महतारी वंदन योजना को चुनाव से पहले मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ की हर महिला के खाते में ₹1000 प्रति माह देने की बात कह रही थी. हालांकि सरकार बनने के बाद सरकार ने 3 महीने का पैसा नहीं दिया और अब जब पैसे दिए भी गए हैं तो 70 फीसद महिलाओं के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है. भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस की चुनौती है कि वे उन सभी नामों का खुलासा करें, जिनके खातों में पैसा गया है. इतना ही नहीं महतारी वंदन योजना में लागू की गई शर्तों से छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है."