रोहतास: भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगी. उन्होंने रोहतास के डेहरी में कहा कि हम सभी हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों को महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहिए. वहीं महाकुंभ भगदड़ पर उन्होंने कहा कि यह स्व अनुशासन का मामला है क्योंकि इतनी अधिक भीड़ हो रही है.
ज्योति सिंह जाएंगी प्रयागराज:पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा कि अपने सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए महाकुंभ में जरूर भाग लेना चाहिए. महाकुंभ जैसे आयोजन सनातन धर्म की समृद्धि और एकता को सशक्त करने का अद्भुत तरीका हैं. संगम में डुबकी लगाना सिर्फ एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह एक आध्यात्मिक यात्रा होती है और धर्म के प्रति श्रद्धा को और भी गहरा करता है.
अनुशासन से ही रोकी जा सकती हैं ऐसी भगदड़: वहीं दूसरी और महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ पर ज्योति सिंह ने कहा कि इसमें कहीं से भी प्रशासन की लापरवाही नहीं दिख रही है. महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं और कई बार भीड़ की विशालता और उत्साह के कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को चाहिए कि वह खुद को सुरक्षित एवं नियंत्रित रखें. तभी इस महाकुंभ का आयोजन सफल हो पाएगा.