बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पावर स्टार' पवन सिंह की BJP में होगी वापसी? बोले मनोज तिवारी- 'पास बैठे हैं, मतलब साथ हैं' - PAWAN SINGH

'पावर स्टार' पवन सिंह के बीजेपी में वापसी की चर्चाएं तेज है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस बात के संकेत दिए हैं.

Manoj Tiwari On Pawan Singh
पवन सिंह की BJP में होगी वापसी? (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2025, 1:06 PM IST

पटना:भोजपुरी गायक पवन सिंह की फिर से बीजेपी में वापसी के कयास उस वक्त तेज हो गए, जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ उनको एक कार्यक्रम में देखा गया. मनोज तिवारी ने पवन सिंह से हाल ही में दो बार मुलाकात की है. दिल्ली चुनाव में व्यस्त रहने के बावजूद मनोज तिवारी पवन सिंह के बर्थडे में लखनऊ गए थे. वहीं दूसरी बार पवन सिंह खुद दिल्ली आए और मनोज तिवारी के घर गए थे.

क्या पवन सिंह बीजेपी में शामिल होंगे? : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि, आपकी और पवन सिंह की मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है, ऐसे में क्या पवन सिंह बीजेपी में शामिल होंगे? इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हुआ, लेकिन अब पुरानी बातें भूलने का वक्त है.

पवन सिंह की बीजेपी में वापसी की चर्चाएं (ETV Bharat)

''हमने उनको आसनसोल से सीट दिया था. लेकिन वो सीट उन्हें पसंद नहीं थी. अगर वो लड़ते तो आज आसनसोल से सांसद रहते. आपस में कभी-कभी खटर-पटर हो जाता है, अब उसको ठीक करना है.''- मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

'वो साथ बैठे हैं, इसका मतलब वो हमारे साथ हैं' :जब मनोज तिवारी से यह सवाल पूछा गया कि, क्या आपकी पवन सिंह से बात हुई है कि अब आ जाइये?. इस पर उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने अच्छी टक्कर दी थी. वे अच्छा लड़े थे. लेकिन उनके आने से बीजेपी को नुकसान हुआ था.

मनोज तिवारी के साथ पवन सिंह (ETV Bharat)

''लेकिन अब आगे देखना है. पवन सिंह छोटा भाई है. बीच में जो कुछ भी हुआ वो सबके लिए नुकसानदेह साबित हुआ. लेकिन अब आगे ठीक होना चाहिए. अगर वो हमारे साथ बैठे हुए हैं इसका मतलब साथ ही है.'' - मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

पवन सिंह की वजह से बीजेपी को नुकसान हुआ? :2024 लोकसभा चुनाव में पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. बाद में बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं पाए थे. काराकाट सीट से माले के राजा राम सिंह चुनाव जीते थे.

मनोज तिवारी ने दिए पवन सिंह के वापसी के संकेत (ETV Bharat)

काराकाट के नतीजों ने पूरे बिहार को चौंकाया था :बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट के नतीजे चौंकाने वाले रहे थे. सीपीआई (एमएल) उम्मीदवार राजा राम सिंह चुनाव जीते, जबकि दूसरे नंबर पर भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह दूसरे और एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (ETV Bharat)

पवन सिंह की पत्नी के चुनाव लड़ने की भी चर्चा: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है.बीते दिनों उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया था. चर्चा है कि वह एनडीए की टिकट पर किस्मत आजमा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details