उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठगों के खिलाफ एक्शन में पौड़ी पुलिस, वापस लौटाई ठगी रकम, जानें कैसे - PAURI CYBER FRAUD

लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे साइबर ठग, गाढ़ी कमाई से हाथ धो रही मासूम जनता

PAURI CYBER FRAUD
पौड़ी साइबर ठगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2024, 8:26 PM IST

पौड़ी गढ़वाल: साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर आम जनता को ठगी का शिकार बनाते हैं. इसमें सस्ता लोन दिलाने के नाम पर, फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर) साथ ही ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है. जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार होकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं.

साइबर ठगी के प्रकरणों को देखते हुए पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये. पीड़ित सुमित कुमार कोटद्वार निवासी ने साइबर सेल कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें विश्वास में लेकर होम क्रेडिट फाइनेंस का लोन जमा कराने के नाम पर उनके साथ 4,16,000 की साइबर ठगी की. इस पर साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की धनराशि वापस करवाई. जिसके बाद पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से साइबर धोखाधड़ी से बचने की अपील की है.

साइबर ठगी से बचने के लिए क्या न करें

◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं.
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें.
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें.
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें.
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें.
◆ यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details