पौड़ी गढ़वाल: साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर आम जनता को ठगी का शिकार बनाते हैं. इसमें सस्ता लोन दिलाने के नाम पर, फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर) साथ ही ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है. जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार होकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं.
साइबर ठगी के प्रकरणों को देखते हुए पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये. पीड़ित सुमित कुमार कोटद्वार निवासी ने साइबर सेल कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें विश्वास में लेकर होम क्रेडिट फाइनेंस का लोन जमा कराने के नाम पर उनके साथ 4,16,000 की साइबर ठगी की. इस पर साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की धनराशि वापस करवाई. जिसके बाद पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से साइबर धोखाधड़ी से बचने की अपील की है.