पौड़ी गढ़वाल: नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी का परिणाम घोषित हो गया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. हिमानी नेगी को 3165 वोट मिले हैं. हिमानी की जीत के बाद समर्थकों में जोश है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.
नगर पालिका चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो गए हैं. परिणाम में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्णय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने जीत हासिल की है. उन्होंने 228 वोट लाकर जीत हासिल की है. इस सूचना के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. सभी लोगों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाने के साथ ही मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया की पौड़ी शहर के विकास को लेकर वह सभी 11 वार्डों में लोगों से मिली. उनका समर्थन उन्हें मिला. वह सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें जीतने में काफी कड़ी मेहनत की.