पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में इंडेन गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. यहां गढ़वाल मंडल विकास निगम के गैस गोदाम का लाइसेंस आधी क्षमता के साथ पुन: बहाल हो गया है. बीती 4 जुलाई को उप विस्फोटक नियंत्रक अधिकारी देहरादून ने मानकों का हवाला देते हुए पौड़ी के गैस गोदाम के लाइसेंस पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद उपभोक्ताओं में उहापोह की स्थिति बन गई थी. स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों ने गोदाम का संचालन यथावत रखे जाने की मांग की थी. डीएम पौड़ी ने तहसील प्रशासन को भूमि चयन के निर्देश दिए थे.
पौड़ी में गढ़वाल मंडल विकास निगम का एक एलपीजी गैस गोदाम है. जिसका संचालन गढ़वाल गैस सर्विस कार्यालय पौड़ी के माध्यम से वर्ष 1980-81 से हो रहा है. यहां से इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के घरेलू व व्यवसायिक गैस सिलेंडर की सुविधा जनता को प्रदान की जाती है. वर्तमान में इस कार्यालय से 14 हजार से अधिक सक्रीय उपभोक्ता जुड़े हैं. गोदाम के संचालन लाइसेंस का नवीनीकरण सितंबर 2023 से सितंबर 2028 तक उप विस्फोटक नियंत्रक अधिकारी देहरादून से हुआ, लेकिन बीते 4 जुलाई 2024 को उक्त अधिकारी के कार्यालय से गढ़वाल गैस सर्विस पौड़ी कार्यालय को एक पत्र मिला. जिसमें उप विस्फोटक नियंत्रक अधिकारी देहरादून द्वारा सुरक्षा मानकों का हवाला देते हुए गोदाम के संचालन के लाइसेंस पर अंतरिम रुप से रोक लगाए जाने की जानकारी दी. जिसके बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन प्रशासन ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पाबौ व कोट में संचालित एजेंसियों के सहयोग से सेवा के सुचारु संचालन की व्यवस्था की.