उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी गढ़वाल निकाय चुनाव परिणाम: श्रीनगर नगर निगम में आरती भंडारी जीती, कोटद्वार में शैलेंद्र सिंह रावत हुए विजयी - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT

श्रीनगर के मेयर पद पर निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत दर्ज की है. थलीसैंण नगर पंचायत में कांग्रेस जीती.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT
पौड़ी गढ़वाल निकाय चुनाव काउंटिंग (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 11:32 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 7:14 AM IST

पौड़ी गढ़वाल: जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर नगर निगम और कोटद्वार नगर निगम समेत 7 नगर निकायों में काउंटिंग हुई. श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत दर्ज की है. थलीसैंण नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. कोटद्वार नगर निगम में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत विजय प्राप्त की.

पौड़ी गढ़वाल जिले की दुगड्डा नगर पालिका के 4 वार्डों में 2 में बीजेपी और 2 में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. दुगड्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट ने की जीत हासिल की है. उधर थलीसैण नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज की है.पौड़ी गढ़वाल जिले के 8 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 27 और सभासद/सदस्य के लिए 396 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनके भविष्य का आज फैसला होगा. पौड़ी के सभी सात निकायों में आज शनिवार सुबह 8 बजे से पूरी सुरक्षा के साथ मतगणना शुरू हो गई थी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी सात नगर निकायों की मतगणना अलग-अलग जगह हो रही है. नगर निगम श्रीनगर की तहसील श्रीनगर, नगर निगम कोटद्वार व नगर पालिका दुगड्डा की पीताम्बर दत्त बर्थवाल पीजी कॉलेज कोटद्वार, नगर पालिका परिषद पौड़ी की जीआईसी पौड़ी, नगर पंचायत सतपुली की राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, नगर पंचायत थलीसैंण की तहसील थलीसैंण व नगर पंचायत जौंक की राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में मतगणना हुआ.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी सात निकायों में मतगणना के लिए कुल टेबलों की संख्या 56 है. 412 कार्मिकों को तैनात किया गया है. इनमें 76 सुपरवाइजर, 228 मतगणना सहायक मतगणना में तैनात किये गये हैं. 27 सुपरवाइजर व 81 मतगणना सहायकों को रिजर्व में रखा गया है. वहीं मतगणना स्थल और जिले की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात हैं.

नगर निगम श्रीनगर में ये पार्षद चुनाव जीते

  1. राजेंद्र नेगी, बीजेपी
  2. विजय सोनू चमोली, निर्दलीय
  3. उषा देवी, बीजेपी
  4. कुसुमलता बिष्ट, निर्दलीय
  5. पूजा बर्थवाल, निर्दलीय
  6. भावना चौहान, निर्दलीय
  7. गुड्डी देवी, बीजेपी
  8. मीना देवी, निर्दलीय
  9. सुनीता गैरोला, बीजेपी
  10. आशीष नेगी, निर्दलीय
  11. अंजना डोभाल, बीजेपी
  12. शुभम प्रभाकर, बीजेपी
  13. अंजनी भंडारी, निर्दलीय
  14. उज्ज्वल अग्रवाल बीजेपी
  15. अंजना रावत निर्दलीय
  16. कुसुमलता कांग्रेस
  17. दीपक बीजेपी
  18. रमेश रमोला बीजेपी
  19. विकास चौहान निर्दलीय
  20. सूरज नेगी कांग्रेस
  21. मीना असवाल बीजेपी
  22. जयपाल बिष्ट निर्दलीय
  23. पूजा किमोठी निर्दलीय
  24. हिमांशु बहुगुणा बीजेपी

• नगर निगम कोटद्वार- भाजपा आगे

• नगर निगम श्रीनगर -निर्दलीय आगे

• नगर पालिका पौड़ी- निर्दलीय आगे

• नगर पालिका दुगड़ा-निर्दलीय

• नगर पंचायत सतपुली -कांग्रेस

• नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम -कांग्रेस

• नगर पंचायत थैलीसैण- कांग्रेस आगे


ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 26, 2025, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details