श्रीनगर: तहसील पौड़ी के राजस्व उप निरीक्षक व रजिस्ट्रार कानूनगो के भूमि खरीद का दाखा (दाखिल-खारिज) चढ़ाने को लेकर विरोधा-भाषी रिपोर्ट दिए जाने के प्रकरण की जांच के आदेश हो गए हैं. यह तहसील पौड़ी के गाड़ का मरगांव में भूमि खरीद के बाद दाखा चढ़ाने का मामला है. सूचना के अधिकार में राजस्व उप निरीक्षक ने दाखा आर-6 में चढ़ाए जाने और रजिस्ट्रार कानूनगो ने दर्ज नहीं होने की सूचना दी है. सूचना आयोग के आदेश पर डीएम पौड़ी डॉक्टर आशीष चौहान ने प्रकरण की जांच एसडीएम सदर को सौंप जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक तहसील पौड़ी के मरगांव निवासी विकास चंद्र जोशी की गांव में पुश्तैनी भूमि है, जो श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार हाईवे के चौड़ीकरण के तहत भूमि अधिग्रहण में आ गई है. उन्होंने बताया कि भूमि का मुआवजा चिन्हीकरण को लेकर खतौनी की नकल लेने पर सामने आया कि उनकी पुश्तैनी भूमि-विक्रय से अधिक क्रेता के नाम दर्ज दिखाई गई है.
बताया कि परिजनों ने वर्ष 1977 में 28 मुट्ठी भूमि किसी व्यक्ति को बेची थी. क्रेता पक्ष ने जनवरी 2023 को दाखा चढ़ाने के लिए आवेदन किया था. एक जनवरी 2023 को राजस्व उप निरीक्षक ने रिपोर्ट दी. कानूनगो ने उसी तिथि को अनुमोदित की. इसके बाद 6 जनवरी 2023 को तहसीलदार ने रजिस्ट्रार कानूनगो को प्रकरण भेजा और उन्होंने उसी दिन दाखा चढ़ा दिया. दाखा में 0.062 भूमि चढ़ी है, जो 3 नाली 1 मुठ्ठी है, जो विक्रय से अधिक क्रेता के नाम चढ़ाई गई है. जबकि 14 फरवरी 2022 से 9 सितंबर 2023 के बीच पौड़ी तहसील में स्थायी तहसीलदार सेवारत ही नहीं था. कहा कि यह सब तहसील प्रशासन की लापरवाही से हुआ है.