श्रीनगर: पौड़ी में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की जटिल प्रकिया आवेदको के लिए सरदर्द बनी हुई है. सबसे अधिक दिक्कत उन आवेदकों को आ रही है जो परिजनों के जन्म और मृत्य होने के 21 दिन बाद प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसील में शपथ पत्र दाखिल करने पहुंच रहे हैं. एसडीएम स्तर से प्रमाण पत्र जारी करने से पहले ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ अब पटवारी से भी जन्म और मृत्यु की जांच करवाई जा रही है. पूर्व में सिर्फ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ही जन्म और मृत्य की जांच किया करता था.
दो बार अलग अलग स्तर से जांच करवाने के बाद ही अब प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं. जिसमे कई बार 1 साल से अधिक का समय भी लग रहा है. ऐसे में आवेदकों को कई बार तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. सबसे अधिक दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र की जनता को उठानी पड़ रही हैं. जिन्हे बार बार तहसील के चक्कर प्रमाण पत्र समय पर न बनने के कारण काटने पड़ रहे हैं. पूरी प्रकिया के चलते लोग परेसान होने लगे हैं.