श्रीनगर: मरीजों की लिए सिर्फ रेफर सेंटर बन चुके पौड़ी जिला अस्पताल को अब सरकार फिर से सरकारी हाथों में लेने जा रही है. बीते 3 सालों से जिला अस्पताल पीपीपी मोड पर महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा संचालित किया जा रहा था. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जनता से उन्हें बार बार पीपीपी मोड पर चल रहे अस्पताल की अव्यवस्थाओं की सूचनाएं मिल रही थी. जनता हर बार अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाकर फिर से अस्पताल को सरकारी हाथों में लेने के लिये आग्रह कर रही थी. जिसके बाद वो जनता के हित को देखते हुए जल्द फैसला लेने जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जनता के हित में वो जल्द ही अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने के संबंध में जल्द फैसला लेंगे. जिसके बाद पूर्व की तरह अस्पताल में सरकारी डॉक्टर और सरकारी स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे. धन सिंह रावत ने बताया कि जिस वक्त अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया गया था, उस वक्त डॉक्टरों की भारी कमी थी. लेकिन अब पहले जैसी स्थिति नहीं है, कई डॉक्टर तैयार हैं. इसलिए वो जल्द पीपीपी मोड से अस्पताल को हटाने में अपना निर्णय लेंगे. पीपीपी मोड में संचालित हो रहे अस्पताल की अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों और परिजनों को अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा था.