उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

न ओवरलोडिंग, न तेज रफ्तार, फिर भी पौड़ी में हादसे का शिकार हो गई बस, कारणों की तलाश तेज - PAURI BUS ACCIDENT

पौड़ी बस हादसे में 6 हुई मृतकों की संख्या, 21 घायलों का श्रीनगर में चल रहा उपचार

PAURI BUS ACCIDENT
पौड़ी बस हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 10:02 PM IST

पौड़ी गढ़वाल:उत्तराखंड में होने वाले सड़क हादसे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से सामने आया है. पौड़ी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पौड़ी से देहलचौरी जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. इसके साथ ही 21 लोग घायल बताये जा रहे हैं. बस एक्सीडेंट के बाद हादसे अब हादसे के कारणों की तलाश तेज हो गई है.

पौड़ी बस एक्सीडेंट में अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय बस में 28 यात्री सवार थे. बस की गति भी सामान्य थी. इसके बाद भी बस हादसे का शिकार हो गई. हर कोई पौड़ी बस हादसे से स्तब्ध है. हर कोई इस हादसे के कारणों को जानना चाह रहा है.

पौड़ी बस हादसा (ETV BHARAT)

पौड़ी बस हादसे के बाद ईटीवी भारत ने पौड़ी आरटीओ द्वारिका प्रसाद से बातचीत की. जिसमें पौड़ी आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया हादसे की शिकार बस 30 सीटर थी. बस 2012 मॉडल की है. उन्होंने कहा बस के सभी दस्तावेज सही हैं. सात ही बस के बीमा को भी उन्होंने वैध बताया. उन्होंने कहा पौड़ी बस हादसे के कारणों को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.

पौड़ी बस हादसे पर सीएम धामी ने दुख जाताया है. सीएम धामी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ' पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार यात्रियों के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं'.

हादसे में मृतकों की सूची-

  1. सुनीता पत्नी श्री नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, उम्र 25 वर्ष
  2. प्रमिला पत्नी श्री प्रकाश निवासी केसुंदर
  3. प्रियांशु पुत्र श्री प्रकाश निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष
  4. नागेंद्र निवासी केसुंदर
  5. सुलोचना पत्नी श्री नागेंद्र निवासी केसुंदर
  6. प्रेम पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी देहलचोरी, उम्र 70 वर्ष

ये भी पढ़ेंःटिहरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, तीन गंभीर घायल

ये भी पढ़ेंःनैनीताल में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details