पौड़ी गढ़वाल:उत्तराखंड में होने वाले सड़क हादसे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से सामने आया है. पौड़ी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पौड़ी से देहलचौरी जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. इसके साथ ही 21 लोग घायल बताये जा रहे हैं. बस एक्सीडेंट के बाद हादसे अब हादसे के कारणों की तलाश तेज हो गई है.
पौड़ी बस एक्सीडेंट में अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय बस में 28 यात्री सवार थे. बस की गति भी सामान्य थी. इसके बाद भी बस हादसे का शिकार हो गई. हर कोई पौड़ी बस हादसे से स्तब्ध है. हर कोई इस हादसे के कारणों को जानना चाह रहा है.
पौड़ी बस हादसे के बाद ईटीवी भारत ने पौड़ी आरटीओ द्वारिका प्रसाद से बातचीत की. जिसमें पौड़ी आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया हादसे की शिकार बस 30 सीटर थी. बस 2012 मॉडल की है. उन्होंने कहा बस के सभी दस्तावेज सही हैं. सात ही बस के बीमा को भी उन्होंने वैध बताया. उन्होंने कहा पौड़ी बस हादसे के कारणों को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.