चंडीगढ़: द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. शुक्रवार को एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की रेवेन्यू विभाग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई थी. जिसमें कोई सहमति नहीं बनी. जिसके बाद पटवारी-कानूनगो एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया. बैठक के बाद बताया गया कि बैठक में सिर्फ प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा की तारीख सोमवार को घोषित करने पर सहमति बनी है. इसके अवाला पटवारी-कानूनगो की मांगों पर बैठक बेनतीजा रही.
अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान: एसोसिएशन के पंचकूला जिला अध्यक्ष भाग सिंह ने बताया कि राज्य प्रधान जयवीर चहल द्वारा संगठन संबंधी मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा गया. लेकिन सरकार ने केवल एक मांग के अलावा अन्य सभी मांगों को अस्वीकार कर दिया. इसके रोष में बीती 29 जनवरी से जारी दूसरी बार की गई हड़ताल को अब अनिश्चितकाल के लिए जारी रखने का फैसला किया गया है. संगठन के जिला पंचकूला अध्यक्ष भाग सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिस एक मांग को माना गया है, वो विभागीय परीक्षा की है.
सिर्फ एक मांग पर बनी सहमति: उन्होंने बताया कि पदोन्नति के लिए आवश्यक विभागीय परीक्षा की घोषणा सोमवार को करने का भरोसा दिया गया है. पटवार एसोसिएशन के राज्य प्रधान जयवीर चहल ने कहा कि उनकी पे-स्केल संबंधी मांग पर केवल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही संज्ञान ले सकते हैं. क्योंकि ये अन्य सभी अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है. उन्होंने कहा कि आज मीटिंग में मौजूद अधिकारियों ने केवल विभागीय मुद्दों संबंधी बातचीत की. उन्होंने केवल पदोन्नति के लिए नायब तहसीलदार की विभागीय परीक्षा की मांग पर सहमति दी.