रामगढ़ः एक पुरानी बॉलीवुड फिल्म का एक मशहूर डायलॉग है कि 'मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता' लेकिन रामगढ़ पुलिस की करतूत बिल्कुल इसके उलट है, जिसा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रामगढ़ से रांची तक हाईवे पर खड़ी पेट्रोलिंग पुलिस अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा रोड पर फेंके गये पैसों को ये जवान उठाते नजर आ रहे हैं.
रामगढ़ थाना का हाईवे पेट्रोल गाड़ी काकेबार बाईपास के पास सड़क के किनारे खड़ी है. वीडियों में देखा जा सकता है कि पीसीआर से निकलकर एक सिपाही सड़क पर जाता है और झुक कर कुछ उठाने लगता है तभी एक-एक कर अवैध कोयला लदी मोटरसाइकिल जिस ओर से गुजरता है. वहां से सिपाही सड़क पर झुक कर पैसे उठाता है. यह सिलसिला रात के अंधेरे में नहीं है बल्कि दिन के उजाले में यह सब दिख रहा है.
अवैध कोयला के कारोबार में माफिया संलिप्त हैं. बोकारो और रामगढ़ से हजारों मोटरसाइकिल कोयला लादकर ओरमांझी थाना क्षेत्र के अवैध कोयला डिपो में जाती है. ये तस्वीरें बयां कर रही हैं रोजाना रजरप्पा और रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी होते हुए अवैध कोयला से लदी बाइक पुलिस के सामने से उन्हें पैसा फेंकते हुए आराम से आगे बढ़ जाते हैं. इन अवैध कोयला लदी मोटरसाइकिल को रोकने की हिम्मत किसी भी पेट्रोलिंग पुलिस के पास नहीं है. क्योंकि पेट्रोलिंग गाड़ी को देखते ही अवैध कोयला लेकर जा रहे हैं बाइक सवार उन्हें रोकने से पहले ही 100 रुपये से लेकर 200 रुपये उन तक फेंककर अपने गंतव्य स्थान चले जाते हैं.
इस तरह का दृश्य रामगढ़ व रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र NH 33 (रांची-पटना मुख्य मार्ग) पूरे रास्ते भर नजर आएंगे. प्रतिदिन करीब 1000 मोटरसाइकिल रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के अवैध कोयला डिपो में गिराया जाता है और एक बाइक में 10 से 12 कोयले की बोरी रहती है. जहां से ट्रैकों में भरकर इस कोयले को विभिन्न मंडियों और फैक्ट्री में भेज दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार ओरमांझी में विजय नामक कोयला कारोबारी बड़े पैमाने पर यह कारोबार को मिली भगत कर अंजाम दे रहा है.