पटना: इस जमाने में बच्चों कोएनिमेटेड फिल्मकाफी प्रभावित करती है. बच्चे टीवी या मोबाइल पर खूब कार्टून देखते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए पटना जू प्रशासन ने एक नई पहल की है. पटना जू खुद थ्रीडी फिल्म बनाने की प्रक्रिया में जुट गया है, वह सिंगापुर की टीम के साथ पटना जू एनिमेटेड फिल्म तैयार करेगा.
पटना जू बनाएगा एनिमेटेड मूवी: पटना जू के रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि इस एनिमेटेड फिल्म के लिए सिंगापुर स्थित फर्म और पटना जू का जॉइंट प्रोडक्शन होगा. बताया कि सिंगापुर के जानवरों और पटना जू के जानवरों का एनीमेटेड वर्जन तैयार किया जाएगा, फिर दोनों को मिलाकर एक फिल्म बनाई जाएगी और इस फिल्म को बनाने के पहले कई पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.
सिंगापुर की टीम ने पटना जू का किया भ्रमण:बताया गया कि फिल्म बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिंगापुर की टीम पटना जू भ्रमण कर चुकी है. पटना जू सिंगापुर स्थित फर्म या ऐसी किसी अन्य एजेंसी को शामिल कर सकती है, जो तमाम पहलुओं का ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाएगी. इसके बाद इसकी स्क्रीनिंग पटना जू में होगी. एमओयू साइन करने के बाद ही पूरी प्लानिंग की जाएगी.