पटनाःजैसा हर साल होता है वैसा ही इस साल भी हुआ और शनिवार को हुई भारी बारिश ने राजधानी पटना में इंतजामों की पोल खोल दी. कई इलाके जलमग्न हो गये. लोगों की आवाजाही दूभर हो गयी. जिसके बाद नगर विकास विभाग की नींद खुली और मंत्री नितिन नवीनने विभाग के अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई. बैठक में नितिन नवीन ने लापरवाही को लेकर अधिकारियों को खरी-खरी तो सुनाई ही, सितंबर तक छुट्टियां कैंसिल कर दीं.
'लापरवाही की कोई जगह नहीं': पटना में जलजमाव से निपटने के लिए मंत्री नितिन नवीन की ओर से बुलाई गयी बैठक में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पटना की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर और BUIDCO के MD समेत सभी अंचल के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे.बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि उनके विभाग में लापरवाही की जगह नहीं है.
अलर्ट मोड पर काम करने का निर्देश:नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने ईमानदारी से काम करते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने निर्देश दिया. साथ ही जलजमाव वाले इलाकों में सुपर सकर लगाकर पानी निकलवाने का आदेश भी दिया. बैठक के दौरान मंत्री जी ने कंकड़बाग, पुनाईचक, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, गोसाईं टोला, गांधी मैदान समेत अन्य इलाकों में जलजमाव और जल निकासी की स्थिति की जानकारी ली.