पटनाः हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नौकरी और रोजगार का मुद्दाव्यापक रूप से छाया रहा. नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने अपनी सभाओं में लगातार ये दावा किया कि उन्होंने डिप्टी सीएम रहते लाखों सरकारी नौकरियां दी. ऐसे में 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नौकरी और रोजगार पर सियासत शुरू हो गयी है.
'युवाओं को भटकने की जरूरत नहीं है':नौकरी और रोजगार को लेकर पटना में एक प्रेस-कांफ्रेंस के जरिये बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दावा किया कि "नीतीश सरकार लगातार नौकरी और रोजगार को लेकर काम कर रही है." विजय चौधरी ने कहा कि "बिहार के युवाओं को भटकने की जरूरत नहीं है. ये सिर्फ और सिर्फ नीतीश सरकार के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों का ही परिणाम है और ये लगातार चला है. किसी एक कालखंड की बात नहीं है."
"बिहार के लोगों को खास तौर पर युवाओं को समझना चाहिए. इसमें लगातार आनेवाले समय में भी नौकरी-रोजगार की उपलब्धियां बढ़ेंगी तो वो भी आपको समय-समय पर विभागों के द्वारा दे दी जाएगी.आपको तो उसमें अलग-अलग सब कुछ बताया गया है. अब तक 5 लाख 16 हजार 830 सरकारी नौकरी दी गयी है और 1 लाख 99 हजार 896 नौकरियों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके लिए आनेवाले तीन महीनों में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे."विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार
'2 लाख 11 हजार रिक्तियों की सूचना भेजी जा चुकी है': विजय कुमार चौधरी ने कहा कि" इसके अलावा जिन अलग-अलग विभागों में नयी नियुक्तियां होनी हैं उन विभागों को 2 लाख 11 हजार रिक्तियों की सूचना भेजी जा चुकी है. इन रिक्त पदों पर भी जल्द ही पूरी प्रक्रिया शुरू होगी. इतना ही नहीं इस महीने से लेकर आनेवाले साल तक और 3 लाख और रिक्तियों की सूचना विभागों को भेजी जाएंगी और उन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी."