पटना:राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था को सुधारने और यातायात नियम का पालन न करने वालों के लिए पूरे पटना में चौराहे पर कैमरे लगाए गए हैं. वहीं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर ऑनलाइन चालान भी काटा जाता है. इसी कड़ी में पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान की ओर से बड़ी पहल करते हुए नियम का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की अनुशंसा की गई है.
पटना ट्रैफिक पुलिस का एक्शन:वहीं राजधानी पटना में आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है. यातायात नियम के पालन नहीं करने वाले लोगों के लिए पटना के गांधी मैदान के पास ICCC का कार्यालय बनाया गया है. जहां से ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाती है. व्हाय ई ट्रिपल सी के द्वारा कई जब चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. जिस बॉक्स के माध्यम से आकस्मिक स्थिति में कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट कंट्रोल रूम में फोन कर मदद ले सकता है.
हजारों लाइसेंस कैंसिल करने की अनुशंसा: यातायात नियमों के उल्लंघन किये जाने के मामले में पटना यातायात पुलिस द्वारा पिछले 6 माह में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 5691 लोगों का लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की गई है. साथ ही 133 लोगों का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी पटना को प्रस्ताव भेजा गया है.