पटना:राजधानी पटना में पांच सितारा होटल बनने का रास्ता साफ हो गया है. पर्यटकों की सुविधा के लिए राजधानी पटना में तीन पांच सितारा होटल बनाए जाएंगे. मंगलवार को बिहार मंत्रिमंडलकी हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 46 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
बिहार के पर्यटन को लगेगा पंख:पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण और पर्यटकों की सुविधा के लिए पटना में 5 स्टार होटल के निर्माण की आवश्यकता थी. तीन नए पांच सितारा होटल के निर्माण से बिहार के पर्यटन में तेजी आएगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
सुल्तान पैलेस को रखा जाएगा संरक्षित: नीतीश मिश्रा ने बताया कि आधुनिक निर्माण के साथ सुल्तान पैलेस के वर्तमान ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए उक्त भूमि पर पांच सितारा हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाएगा. होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड की भूमि पर वर्तमान संरचना को हटाकर उक्त जमीन पर नए 5 सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा.
होटल में होंगे 150 कमरे:नीतीश मिश्रा ने बताया कि होटल पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर कम से कम 100 कमरों और बांकीपुर बस स्टैंड एवं सुल्तान पैलेस परिसर की जमीन पर कम से कम 150-150 कमरों की क्षमता वाले पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा. शेष भू-खंड पर चार सितारा होटल का निर्माण वैकल्पिक रहेगा.
"पटना में 3 पांच सितारा होटल बनाए जाएंगे. इसके लिए बिहार मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. तीन नए पांच सितारा होटल के निर्माण से बिहार के पर्यटन में तेजी आएगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे."-नीतीश मिश्रा, पर्यटन मंत्री
पीपीपी मोड पर पटना में पांच सितारा होटल: पर्यटकों की सुविधा के लिए पीपीपी मोड पर पटना में तीन पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. इस कार्य के निमित्त लीज की अवधि 60 वर्ष की होगी, जिसका विस्तार इसके उपरांत 30 वर्षों के लिए किया जा सकेगा.