पटनाःससुराल से बेटी गायब हुई तो उसके पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का ही केस दर्ज करा दिया, लेकिन जब पुलिस ने महिला को सकुशल जिंदा बरामद किया तो केस की परत-दर-परत खुलती गयी. झूठा केस दर्ज कराने की घटना पटना जिले के धनरुआथाना इलाके की है.
29 जुलाई दर्ज कराया केसःजानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना क्षेत्र के तेलहाडा निवासी रिकम प्रसाद ने धनरुआ थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई जिसमें उसने अपने दामाद, अपनी बेटी के सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज के लिए उसकी बेटी रुबिका कुमारी की हत्या करने का आरोप लगाया.
9वें दिन जिंदा मिली रुबिकाःकेस दर्ज होने के बाद एक जांच टीम का गठन कर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो इसमें चौंकानेवाला खुलासा हुआ. पुलिस ने सोमवार की शाम को औकरी थाने के पास रिकम प्रसाद की बेटी रूबिका कुमारी पति मुकेश कुमार को जिंदा सकुशल बरामद किया. उसके साथ उसकी बच्ची भी मिली.