पटना:पटना में शुक्रवार की सुबह एक सब्जियों से भरी पिकअपऔर हाइवा की टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियां सड़क पर पलट गई. जिससे उसमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखर गई. जिसे समेटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. जिसके जो हाथ लगा वह उसे लेकर चलते बने. जानकारी के अनुसार हादसा पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान पर हुआ.
पटना में सब्जी लदा पिकअप पलटा: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आसनसोल से सब्जी लेकर एक पिकअप वाहन पटना मीठापुर जा रही थी. जैसे ही पिकअप वाहन एन एच 30 पर महादेव स्थान के नजदीक पहुंची तभी एक तेज रफ्तार से आ रही हाइवे ने पिकअप वाहन में भीषण टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियां पलट गई. पिकअप वाहन के ड्राइवर और खलासी गाड़ी में ही फंस गए.
"सब्जी लेकर आसनसोल से पटना के रास्ते महुआ जा रहे थे. हादसे में मैं और मेरा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. पिकअप पलटते ही आसपास के लोगों ने सब्जी लूटने लगे."-अभिषेक कुमार, पिकअप ड्राइवर
ड्राइवर और खलासी घायल:सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने किसी तरह गेट तोड़कर ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाला. खलासी को गहरी चोट लगी है. उसे इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जबकि हाइवा का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
"बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास सब्जी लदी पिकअप और हाइवा में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में पिकअप ड्राइवर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और हाइवा चालक घटना स्थल से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है."-महेंद्र सिंह, दारोगा ट्रैफिक