पटना: राजधानी पटना में फिर एक बार हाई स्पीड का कहर देखने को मिला है, जहां कृष्ण लीला देखने जा रहे लगभग 12 लोगों को एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. वहीं इन लोगों को कुचलने के बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद गाड़ी भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई.
एक ही परिवार के चार लोगों को रौंदा:वहीं दो बच्चे भी इस दुर्घटना में जख्मी हुए हैं. एक बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं पुलिस को शक है कि गाड़ी किसी डॉक्टर की है क्योंकि सीट पर ऑपरेशन के दौरान पहनने वाले कपड़े मिले हैं. वहीं सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कृष्णलीला देखने जा रहे थे सभी: सोमवार को देश में कृष्णाष्टमी की धूम थी और जगह-जगह कृष्ण लीला का आयोजन किया गया था. उसी कड़ी में लगभग रात 11:30 बजे के करीब एक परिवार के लोग जन्माष्टमी पर होने वाली कृष्णलीला देखने जा रहे थे. इस दौरान अगमकुआं से राजेंद्र नगर टर्मिनल की ओर जा रही एक गाड़ी ने कांति फैक्ट्री फ्लाईओवर ब्रिज के पास रोड क्रॉस करने के दौरान इस बड़े हादसा को अंजाम दिया है.
घायलों में तीन बच्चे शामिल: वहीं घायल में एक ही परिवार के चार लोग बताए जा रहे हैं, जिसमें सास बहू और दो बच्चियां शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. वहीं एक बच्चा जो पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. यह सभी लोग दाऊद बीघा के निवासी हैं और सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद चालक फरार हो गया है.