पटनाःदेश की राजधानी दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक पर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. इस मामले को लेकर अब आरजेडी भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आया है. आरजेडी का कहना है कि ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक को बीच में ही छोड़कर इसलिए चली आईं कि उन्हें बोलने से रोका गया.
'बीजेपी की नीति तय हो रही थी': इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तो पहले ही नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर दिया था और जिस तरह से बैठक में भाग लेने पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बोलने से रोका गया उससे ये साफ हो गया कि नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का जो फैसला विपक्ष ने लिया था, वो पूरी तरह सही था.
"ममता दीदी ने बैठक में जाने का फैसला लिया था लेकिन बीच बैठक से निकलकर वो बाहर चली आईं और जो उन्होंने आरोप लगाए वो गंभीर हैं. यहां देश की नीति निर्धारित करने के लिए बैठक बुलाई गयी थी और अंदर में ये बीजेपी की नीति तय हो रही थी. ये बीजेपी की नीति बनाने के लिए बैठक नहीं थी न, देश की नीति में विपक्ष की भी अहमियत है."-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी