पटनाः महागठबंधन में सीटों का पेच भले न सुलझा हो, आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. नवादा, गया, औरंगाबाद, जमुई, बांका के अलावा भी कई सीटों पर आरजेडी ने अपने कैंडिडेट तय कर दिए हैं. इसको लेकर महागठबंधनके घटक दल क्या कह रहे हैं ये अलग बात है लेकिन आरजेडी के सीट बंटवारे में जो बात खास है वो ये कि इस बार पार्टी MY समीकरण से हटकर NDA के कोर वोटर्स को साधने की कोशिश में जुटी है.
जातीय समीकरण को साधने की कवायदः आरजेडी ने अभी तक जिन 5 प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल दिया है, उसमें नवादा और औरंगाबाद से कुशवाहा समाज के उम्मीदवार उतारे हैं तो गया सुरक्षित सीट से पासवान कैंडिडेट पर दांव लगाया है. इसके अलावा जमुई से रविदास समाज से ताल्लुक रखने वाली अर्चना रविदास को टिकट मिला है और बांका से यादव समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जयप्रकाश नारायण यादव को टिकट दिया गया है.
कुशवाहा और महिला पर फोकसः आरजेडी के इन 5 प्रत्याशियों पर नजर डालें तो ये बात साफ होती है कि इस बार आरजेडी वैसे वोटर्स पर फोकस कर रहा है जो NDA का कोर वोटर्स है. मसलन कुशवाहा समाज पिछले कई चुनावों से NDA के साथ मजबूती से खड़ा नजर आता रहा है. ऐसे में आरजेडी ने औरंगाबाद और नवादा से कुशवाहा कैंडिडेट उतार कर बड़ा संदेश दिया है. इतना ही नही अर्चना को जमुई से उतारकर आधी आबादी को भी तरजीह देने का संदेश दिया है.
पासवान जाति को लुभाने की कोशिशः बिहार में रामविलास पासवान को पासवान जाति का सबसे बड़ा नेता माना जाता था. रामविलास के निधन के बाद उनकी विरासत संभाल रहे चिराग पासवान NDA का हिस्सा हैं. ऐसे में गया सुरक्षित सीट से पासवान जाति के कुमार सर्वजीत को अपना कैंडिडेट बनाकर आरजेडी ने जता दिया है कि NDA के कोर वोटर्स उनके निशाने पर हैं.
नवादा का जातीय समीकरणः नवादा लोकसभा सीट के जातिगत समीकरण पर नजर डालें तो ये सीट भूमिहार और यादव बाहुल्य मानी जाती है.इसके अलावा पिछड़ा, अति पिछड़ा,दलित और महादलितों की संख्या भी अच्छी खासी है. आरजेडी ने इस बार नवादा से कुशवाहा समाज का प्रत्याशी उतार दिया है और आरजेडी से टिकट मिलने के बाद श्रवण कुशवाहा ने कहा भी है कि "गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद ने एक कुशवाहा को टिकट दिया है और इस बार नवादा से गरीब का बेटा चुनाव जीतेगा."
औरंगाबाद का जातीय समीकरण:औरंगाबाद को बिहार का चित्तौड़गढ़ कहा जाता है और लोकसभा के चुनावी इतिहास में राजपूत जाति को छोड़कर किसी जाति को यहां जीत नसीब नहीं हुई है बावजूद इसके आरजेडी ने इस बार जेडीयू से आए अभय कुशवाहा को अपना कैंडिडेट बनाया है.यहां सबसे ज्यादा राजपूत की आबादी है.इसके बाद यादव, मुस्लिम और फिर कुशवाहा की बड़ी आबादी है. टिकट मिलने के बाद अभय कुशवाहा का दावा है कि औरंगाबाद जो पहले कभी नहीं हुआ वो 2024 में होगा.
जमुई (सु) का जातीय समीकरणः बात जमुई की करें तो यहां सबसे ज्यादा साढ़े तीन लाख यादव वोटर्स हैं. इसके अलावा ढाई लाख मुस्लिम और ढाई लाख के आसपास दलित-महादलित हैं. साथ ही सवर्ण वोटर्स की संख्या भी करीब 2 लाख है. इस बार आरजेडी ने जमुई से अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है ताकि रविदास वोटरों को अपने पाले में लाया जा सके.अर्चना रविदास ने पहले ही दावा कर दिया है कि रिजल्ट के दिन लोगों को पता चल जाएगा कि वो कितने लाख वोट से जीती हैं.
गया (सु) का जातीय समीकरणःगया की बात करें तो तो यहां सबसे ज्यादा 3 लाख के आसपास मांझी वोटर्स हैं. इसके बाद मुस्लिम 2 लाख, भूमिहार-राजपूत मिला कर ढाई लाख, यादव 2 लाख ओर वैश्य समुदाय की आबादी करीब 2 लाख है.पिछले 25 वर्षों से गया सीट पर मांझी जाति का ही कब्जा रहा है. इस बार आरजेडी ने पासवान जाति से आनेवाले कुमार सर्वजीत को अपना प्रत्याशी बनाया है. कुमार सर्वजीत का कहना है कि " इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है और इसका असर चुनाव परिणाम पर दिखेगा."