पटनाःपश्चिम बंगाल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात के बाद देश में उबाल है. बंगाल के लोग ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं तो इस मामले पर जमकर सियासत भी हो रही है. बिहार में भी इस मामले को लेकर सियासी पारा हाई है. खासकर तेजस्वी के बयान को लेकर NDA हमलावर है तो आरजेडी पूरी तरह से तेजस्वी के पक्ष में खड़ा है.
तेजस्वी के बयान पर बीजेपी हमलावर:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ये आरोप लगाया था कि बीजेपी बंगाल के अशांत करना चाह रही है. तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के विधानपार्षद नवल किशोर ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि तेजस्वी यादव यह कहना चाहते हैं कि बंगाल में जो हॉस्पिटल में होता आ रहा है वो उचित है.बंगाल की सरकार को क्लीन चिट देने का मतलब तो यही है.
"क्या अपनी बहन ही अपनी बहन होती है ? इस देश की और इस राज्य के बेटियों-बहनों को अपनी बेटी बहन नहीं समझेंगे. आपके पास कोई संवेदना नहीं है. जिसके पास भी संवेदना होगी वो ऐसी घटनाओं का विरोध करेगा और ऐसे शासन का भी विरोध करेगा."-नवल किशोर यादव, विधानपार्षद, बीजेपी
तेजस्वी के बहाने लालू पर तंजःतेजस्वी के बयान पर जेडीयू भी सवाल उठा रहा है.जेडीयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव के बहाने लालू प्रसाद यादव पर भी तंज कसा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का स्वभाव अपने पिता से पूरी तरह मेल खाता है.
"पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ जिस तरह की घटना हुई, उस पर संवेदना व्यक्त करने की बजाय तेजस्वी यादव ममता सरकार के पक्ष में खड़े हैं. इसका अर्थ ये है कि जिस तरह से उनके पिता लालू प्रसाद गलत काम करनेवालों के साथ खड़े रहते हैं तेजस्वी भी अपने पिता के पदचिह्नों पर ही चल रहे हैं."-निहोरा प्रसाद यादव, प्रवक्ता, जेडीयू