पटना:अगर आपका मोबाइल कभी खोया या लूट लिया गया है और जिसके लिए आप ना उम्मीद हो गए हों, तो ऐसा सोचना गलत है. पटना पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी की घटनाओंपर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. पटना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सोमवार को 113 मोबाइल बरामद कर उन लोगों को लौटाया जिनके यह फोन खो गए थे.
113 धारकों के चेहरे पर आई खुशी: ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभी तक लगभग 1 करोड़ 65 लाख का मोबाइल असली धारकों को वापस किये जा चुके हैं. जिसे आज (सोमवार) पटना सिटी एसपी चन्द्र प्रकाश के द्वारा 113 मोबाइल धारकों को मोबाइल वापस किये गये. वहीं, फोन मिलने से मोबाइल धारकों के खुशी का ठिकाना नहीं है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने कुल 23 लोगों को मोबाइल चोरी मामले में जेल भेजा है.
मोबाइल चोरी या छिनतई की सूचना पुलिस को जरूर दें:पटना सेंट्रल एसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि राजधानी के सुनसान सड़क पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है. जिसके कारण स्नैचिंग की घटनाओं में रोकने में मदद मिलेगी. वहीं उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि अगर मोबाइल गुम हो जाता है या छिनतई हो जाती है तो इसकी सूचना आप नजदीकी थाना को दें. शिकायत दर्ज कराए. पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के खोए हुए मोबाइल असली धारकों को वापस किए जा रहे हैं.
"ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक पटना पुलिस 1 करोड़ 65 लाख रुपये के मोबाइल को वापस किया है. आज पटना पुलिस ने 113 लोगों को करीब 22 लाख 60 हजार रुपये की मोबाइल को वापस किया है. मोबाइल चोरी या छिनतई की सूचना आप नजदीकी थाना को दें. शिकायत दर्ज कराए."- चंद्र प्रकाश, पटना सेंट्रल एसपी
पुलिस के प्रति बढ़ा विश्वास: उन्होंने बताया कि पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के गुम हुए चोरी हुए खोए हुए मोबाइलों को उनको वापस कर रहे हैं. जिससे पटना पुलिस के प्रति लोगों में काफी विश्वास देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के द्वारा राजधानी में हर पार्क के बाहर सिविल ड्रेस में पुलिस के जवानों को नियुक्त किया गया है जिसके कारण मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में काफी कमी देखने को मिल रही है.