पटना: बिहार में इन दिनों अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे काफी सक्रीय हो गए है. यह लुटेरे पहले रैकी करते है फिर लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है. ऐसे में इनपर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस एक्टिव हो गई है. राजधानी पटना की पुलिस ने 7 अंतरराज्यीय वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
सात लोगों को किया गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार, पटना में गाड़ी हायर कर लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराजीय गिरोह के सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर बरामद की गई है. बताया जा रहा कि उन लोगों पर हत्या का भी आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों ने लूट के दौरान गाड़ी चालक विपिन कुमार की हत्या दी थी और उसके शव को फेंककर वाहन लेकर झारखंड निकल गए थे.
कई पर अपराधिक मामले दर्ज:पुलिस ने बताया कि इन लोगों द्वारा लूटपाट, डकैती एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. इस में शामिल 7 अपराधी अमित कुमार, सुनील पंडित, अमन कुमार, रोशन कुमार, मनीष कुमार, वरुण पासवान, रिशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसमें अमन कुमार के ऊपर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं वरुण पासवान मनीष कुमार के ऊपर सात से अधिक मामले दर्ज है.