पटना:बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कल से शुरू होने वाले हैं, इसके बाद भी अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी पटना के खगौल थाना के दानापुर रेलवे स्टेशन के पास घर से लौट रहे हवलदार से छिनतई मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने बैग हवलदार का बैग छीन लिया था, जिसमें सर्विस पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ कागजात थे. वहीं
पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा: बता दें कि पुलिस ने तत्वरित करवाई हुए एक बदमाश के साथ सारा सामान भी बरामद कर लिया है. वहीं दानापुर एएसपी दीक्षा ने कहा कि "9 अप्रैल मंगलवार के दिन हवलदार रूप सिंह मीणा से बाइक सवार बदमाश बैग छीन कर फरार हो गए थे, उनके बैग में सर्विस पिस्टल, कारतूस के साथ अन्य कीमती सामान था. इस संबंध में हवलदार रूप सिंह मीणा ने खगौल थाना में लिखित आवेदन दिया था."इस मामले में तकनीकी अनुसंधान की मदद से खगौल थाना और अनुमंडल की टेक्निकल टीम के द्वारा इसका सफल उद्भेदन किया गया है.
भाई के साथ मिलकर वारदात को देता था अंजाम: दानापुर थाना क्षेत्र से दो बदमाश में से एक को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर सर्विस पिस्टल, जिंदा कारतूस को बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान शाहपुर थाना के हेतनपुर निवासी राजन तिवारी के रूप में हई है. ये जहां वर्तमान में दानापुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है. गिरफ्तार अपराधी अपने भाई के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया करता था. इस घटना को भी उसने अपने भाई के साथ अंजाम दिया था और पहले भी इस तरह के मामले में वह जेल जा चुका है.